Kharmas 2024: इस दिन से लग रहा साल का पहला खरमास, जानें क्या है इसका महत्व

Kharmas 2024: इस दिन से लग रहा साल का पहला खरमास, जानें क्या है इसका महत्व

Kharmas 2024: हिंदू धर्म में खरमास एक ज्योतिषीय घटना होती है। जब सूर्यदेव धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास लगता है। इस दौरान धनु और मीन राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति का जो शुभ होता है वो कम हो जाता है। यही वजह है कि इस दौरान सभी शुभ कार्यों को रोक दिया जाता है।

धार्मिक मान्यता के अनुसार हर साल दो बार खरमास लगता है। पहला खरमास मार्च-अप्रैल के दौरान लगता है तो वहीं दूसरा खरमास दिसंबर-जनवरी के बीच लगता है। इस साल का पहला खरमास 14 मार्च से दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पर लग रहा है। फिर पूरे एक महीने बाद खरमास खत्म होगा यानी 13 अप्रैल को खरमास खत्म होगा।

खरमास के दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे सभी मांगलिक कार्यों के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं होता है। इस महीने विशेष रूप, मंत्र, जाप, दान और स्नान करना चाहिए। इस दौरान ज्यादातर भागवत कथा सुननी और पढ़नी चाहिए।

क्या है खरमास का महत्व?

खरमास में सभी शुभ काम अशुभ माने जाते हैं इसलिए इस दौरान कोई मांगलिक काम नहीं करना चाहिए। खरमास में गुरु की स्थिति कमजोर होती है। इसके साथ ही मान्यता है कि खरमास में सूर्यदेव की चाल बहुत धीमी होती है जिसके वजह से किए गए किसी भी मांगलिक कार्यों में शुभ फल नहीं मिलते हैं। यही कारण है कि खरमास में शादी-विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश आदि पर रोक लगा दी जाती है।

खरमास के दौरान क्या करना चाहिए?

इस दौरान जरूरतमंदों को दान-दक्षिणा करना चाहिए। इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है। खरमास में पूजा-पाठ विशेष रूप से करनी चाहिए और ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को दोषों से मुक्ति मिलती है इसके साथ ही गाय को हरी घास खिलानी चाहिए और मंदिर में पूजा सामग्री भेंट करनी चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से सूर्यदेव की कृपा बनी रहती है।

Leave a comment