Ipl 2024 Mumbai Beats Punjab : रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने दर्ज की तीसरी जीत, पंजाब को 9 रनों से दी मात

Ipl 2024 Mumbai Beats Punjab : रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने दर्ज की तीसरी जीत, पंजाब को 9 रनों से दी मात

नई दिल्ली:  आईपीएल का 33वां मुकाबला मुंबई और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 9 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद मुंबई अंक तालिका में छह अंक के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पंजाब चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर मौजूद है। मुंबई की जीत में सूर्य कुमार और जसप्रीत बुमराह ने अहम योगदान निभाया।      

टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्य कुमार ने 53 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 19.1 ओवर में ओवर में 183 रन बना सकी। पंजाब की बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। 49 रनों पर पंजाब की आधी टीम वापस लौट गई। आशुतोष शर्मा ने 28 गेंदों पर 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली। शुरू के चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।

जसप्रीत बुमराह बने ‘मैन ऑफ मैच’

मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। गेराल्ड कोएत्जी और जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से पंजाब की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। दोनों ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किया। साथ ही शानदार गेंदबाजी के लिए बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a comment