IPL 2024 MI Vs SRH: वानखेड़े के मैदान पर चमका ‘सूर्य’, रच दिया इतिहास

IPL 2024 MI Vs SRH: वानखेड़े के मैदान पर चमका ‘सूर्य’, रच दिया इतिहास

नई दिल्ली:आईपीएल में बीती रात मुंबई इंडियन ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। साथ ही इस सीजन में एमआई ने अपनी चौथी जीत दर्ज की है। साथ ही मुंबई की टीम लगभग इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। उन्होंने अभी तक बारह मुकाबले खेले है। जिसमें सिर्फ चार मैच में जीत हासिल की है। वहीं, 8 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, मुंबई की इस जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किले बढ़ गई है।

मुंबई इंडियन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट पर 173 रन की पारी खेली। एसआरएच की तरफ से सालामी बल्लेबाजी ट्रैविस हेड ने 30 गेंदों में सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली। वहीं नीतीश रेड्डा ने 20 रन बनाए। इसके बाद अंत में बल्लेबाजी करने आए कप्तान पैट कमिंस ने 17 गेंदों पर 35 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।

सुर्य कुमार और तिलक वर्मा ने दिलाई ऐतिहासिक जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम शुरूआत में ताश के पन्नों की तरह बिखर गई। महज 31 रनों पर एमआई ने 3 विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने पारी ऐतिहासिक पारी खेलते हुए मुंबई को 7 विकेट से जीत दिया दी। मुंबई की इस जीत में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने।

चौथे विकेट के लिए की रिकॉर्ड साझेदारी  

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते उतरे सूर्यकुमार ने 51 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्के की मदद से 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, तिलक वर्मा ने 32 गेंदो 37 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 143 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। ये मुंबई इंडियन के इतिहास में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी पारी है।  

Leave a comment