
Wrestling Federation of India: खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती् संघ (WFI)को अचानक रद्द करके सभी को हैरान कर दिया। इसकी चर्चा चारों और हो रही है। इसको लेकर संजय सिंह से लेकर बृजभूषण तक के बयान सामने आ चुके है। वहीं इसको लेकर पहलवान समर्थन में आए है। इस बीच क और बड़ा ऐलान किया गया है। बता दें कि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने भी एक बड़ा फैसला करते हुए इस पूरे मामले में नया मोड़ ला दिया है।
48घंटे में नई एड हॉक कमेटी बनाने का ऐलान
जानकारी के अनुसार, IOA ने भारतीय कुश्ती संघ को लेकर एक नई एड हॉक कमेटी बनाने का ऐलान किया है। यह कमेटी 48घंटे में बन जाएगी। इस कमेटी का काम WFI की हर दिन की गतिविधियों पर ध्यान रखना रहेगा। इसके बाद वो अपनी रिपोर्ट तैयार कर IOA को सौंपेगी। चलिए आपको इसके बारे में जानकारी देते है।
क्या हैं एडहॉक कमेटी?
दरअसल ससे समढने से पहले इसके मतलब पर ध्यान देते है। एडहॉक कमेटी का मतलब होता है किसी खास मुद्दे को सुलझाने के लिए बनाई गई अस्थायी कमेटी। आम तौर पर कार्यकारी नेतृत्व ही एडहॉक कमेटी बनाता है। लैटिन भाषा में, एडहॉक का मतलब होता है, 'इसके लिए'।जबकि इंग्लिश में इसका मतलब 'केवल इस मकसद के लिए' होता है।
इस समिति का मुख्य कार्य विशिष्ट सलाह एवं सुझाव देना है। सलाह एवं सुझाव स्थापित समिति के उद्देश्य एवं कर्तव्यों पर केन्द्रित होने चाहिए। तदर्थ समितियों में विभिन्न पृष्ठभूमि और विषयों के लोग शामिल हो सकते हैं। जैसे- वकीलों, अकाउंटेंट और बिजनेस सलाहकारों की टीम. या डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा शोधकर्ताओं का एक समूह। एडहॉक समितियाँ सीमित समय के लिए और किसी विशिष्ट मुद्दे को हल करने के लिए बनाई जाती हैं।
Leave a comment