‘भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए’, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का जागा पाकिस्तान प्रेम

‘भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए’, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का जागा पाकिस्तान प्रेम

Mani Shankar Aiyar: देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव चल रहा है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के बेतुके बोल जारी है। इसी बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दे दिया है जिससे सियायत गर्म हो गई है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान के पास एटम बम है। उन्होंने ये बयान 15 अप्रैल को दिया था लेकिन वायरल अब हो रहा है। उनके इस बयान पर भाजपा उनपर हमलावर हो गई है।

मणिशंकर अय्यर ने क्या कहा है?

वीडियो में मणिशंकर अय्यर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, ‘पाकिस्तान भी एक संप्रभु मुल्क है और उनकी भी एक इज्जत है। उस इज्जत को कायम रखे हुए आप उनसे जितनी कड़ी बात करना चाहते हो करो लेकिन बात तो करो। बंदूकों को लेकर घूम रहे हो, उससे क्या हल मिल रहा है, कुछ नहीं। तनाव बढ़ते जाता है। कोई भी पागल वहां आ जाए तो क्या होगा देश का? उनके पास एटम बम है। हमारे पास भी है। लेकिन किसी पागल ने एटम बम को लाहौर स्टेशन में फोड़ दिया तो 8 सेकंड के अंदर भारत तबाह हो सकता है।

अगर आपने पाकिस्तान से बात की, उसको इज्जत दी तो वो बम के बारे में नहीं सोचेंगे लेकिन आपने उसे ठुकरा दिया। हमें समझना होगा। पाकिस्तान के साथ समस्या का समाधान करना होगा। दुनिया का विश्व गुरु बनना हो तो यह जरूरी है दिखाने के लिए कि जितना भी खराब हो हमारा समस्या पाकिस्तान के साथ, उसका हल निकालने के लिए हम मेहनत कर रहे है। पिछले दस साल से सारा मेहनत बंद है। मस्कुलर पॉलिसी दिखाने वाले भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी कहुटा में मसल है।’

भाजपा ने बोला हमला

उनके इस बयान पर वार करते हुए भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि कांग्रेस का ‘पाकिस्तान प्रेम’ रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मणिशंकर अय्यर कांग्रेस पार्टी की ओर से पाकिस्तान की ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं।  उनका कहना है कि पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए और उससे बातचीत करनी चाहिए। वही पाकिस्तान जो हमारे देश में आतंकी भेजता रहता है। अब जब पुलवामा जैसी घटनाएं होती हैं तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है। आज पाकिस्तान गुहार लगाता रहता है।

Leave a comment