भारत ने चीन को दिया करारा जवाब, पीएम मोदी के अरुणाचल दौरे पर दिया था बेतुका बयान

भारत ने चीन को दिया करारा जवाब, पीएम मोदी के अरुणाचल दौरे पर दिया था बेतुका बयान

Sela Tunnel: हाल ही में पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में सेला सुरंग का उद्घाटन किया था। जिसका चीन ने कड़ा विरोध जताया था। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वेनबिन ने कहा था कि चीन सरकार ने अरुणाचल प्रदेश को भारत के हिस्से के तौर कभी मान्यता नहीं दी है। प्रधानमंत्री के इस कदम से दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और जटिल होगा। अब भारत ने चीन के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पीएम की की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर चीन MFA प्रवक्ता की टिप्पणियों पर मीडिया के प्रश्नों का जवाब देते हुए आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा,“हम प्रधानमंत्री की अरुणाचल प्रदेश यात्रा के संबंध में चीन MFA की टिप्पणियों को खारिज करते हैं।

भारत ने दिया करारा जवाब

 भारतीय नेता समय-समय पर अरुणाचल प्रदेश का दौरा करते हैं, जैसे वे भारत के अन्य राज्यों का दौरा करते हैं। ऐसी यात्राओं या भारत की विकासात्मक परियोजनाओं पर आपत्ति करना ठीक नहीं है। इसके अलावा ऐसे तर्क इस वास्तविकता को नहीं बदलेंगे कि अरुणाचल प्रदेश राज्य भारत का एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है और हमेशा रहेगा। इसके लिए चीन कई बार अवगत कराया गया है।”

पीएम मोदी ने सेला सुरंग का किया था उद्घाटन

बता दें, 9 मार्च को पीएम मोदी ने सेला सुरंग का उद्घाटन किया था। इस सुरंग को 12 हजार फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है। जिसके चालू हो जाने से तवांग को हर मौसम में कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके चालू होने से सेना को सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसे करीब 825 करोड़ की लागत से बनाया गया है। जो तवांग इलाका है वो 1962 के चीन भारत जंग की परछाई से घिरा हुआ है।ये सुरंग चालू हो जाने के बाद LAC पर भारतीय सेना को जल्दी हथियार पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी।

Leave a comment