IND VS AUS TEST: पर्थ टेस्ट बनेगा ऐतिहासिक पल का गवाह, पहली बार देखने को मिला ये नजारा

IND VS AUS TEST: पर्थ टेस्ट बनेगा ऐतिहासिक पल का गवाह, पहली बार देखने को मिला ये नजारा

IND VS AUS PERTH TEST: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच की शुरुआत होने में 24घंटे से भी कम का समय रह गया है। बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच 5मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22नवंबर से खेला जाना है। पहला मैच सुबह 7.30बजे से खेला जाएगा।

बता दें कि, दोनों देशों के बीच 1996से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है लेकिन, इस बार सीरीज का पहला मैच इस ट्रॉफी के लिए एतिहासिक पल होने वाला है। इस मुकाबले में एक ऐसा नजारा देखने को मिलेगा, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में इससे पहले कभी भी देखने को नहीं मिला है। इस मुकाबले में जैसे ही टॉस होगा तो एक अनोखी तस्वीरे कैमरे में कैद हो जाएगी।

ऐसा नाजार पहली बार होगा        

बता दें कि इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में है। वहीं, सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे। गौरतलब है कि, रोहित शर्मा इस सीरीज के लिए अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं और टीम के नियमित कप्तान हैं। ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। यानी सीरीज के पहले मैच में दोनों ही टीमों की कप्तानी तेज गेंदबाजों के हाथों में होगी। ये नजारा इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया में काफी कम ही बार देखने को मिला है।  

जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस टीम की अगुवाई करेंगे

वहीं, सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जब जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस टॉस करने के लिए उतरेंगे तो ये इतिहास के पन्नों में रिकॉर्ड हो जाएगा।  दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में ये पहला मौका होगा जब दो तेज गेंदबाज एक ही मुकाबले में टीम की अगुवाई करेंगे।  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इससे पहले ये नजारा कभी भी देखने को नहीं मिला था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये इस साल का दूसरा मौका है जब दो तेज गेंदबाज टेस्ट मैच में कप्तानी करेंगे। इससे पहले क्राइस्टचर्च में पैट कमिंस और टिम साउदी एक ही टेस्ट में कप्तानी करने उतरे थे।

Leave a comment