नवादा रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- लोगों से झूठ बोल रहे हैं पीएम मोदी

नवादा रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- लोगों से झूठ बोल रहे हैं पीएम मोदी

नई दिल्ली :  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में आज अपनी चुनावी रैलियों का शंखनाद कर दिया है. साथ ही आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भी बिहार में रैलियां है. इसी बीच कांग्रेस राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है.

आपको बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशान साधते हुए कहा कि, पीएम ने बिहार के लोगों से झूठ बोला है. वह आपके सामने सिर झुकाते हैं लेकिन काम पूंजीपतियों का करते हैं. राहुल ने कहा कि, आपसे काले धन की लड़ाई का बोलकर नोटबंदी कर दी गई. आपको लाइन में लगा दिया. लेकिन क्या अंबानी और अडानी जैसे लोगों को लाइन में लगना पड़ा.

वहीं राहुल गांधी ने आगे कहा, चीन की सेना ने हमारे 20सैनिकों को शहीद किया है और हमारी 1200किलोमीटर की जमीन ली है. जब चीन हमारी जमीन के अंदर आया तो हमारे ​पीएम ने वीरों का अपमान करते हुए यह क्यों बोला कि हिन्दुस्तान के अंदर कोई नहीं आया. आज कहते हैं कि मैं सिर झुकाता हूं.

Leave a comment