Haryana Weather Update: हरियाणा में मौसम ने बदली अचानक करवट, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश

Haryana Weather Update: हरियाणा में मौसम ने बदली अचानक करवट, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश

रोहतक: हरियाणा में शुक्रवार को अचानक मौसम ने करवट बदली है. चिलचिलाती धूप में आसमान में अचानक बादल छा गए. तेज हवों के साथ बारिश हुई. जिससे इस भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बता दें कि यह बारिश हरियाणा के कई जिलों में हुई. बताया जा रहा है कि इस बारिश से फसलों को काफी फायदा मिलने वाला है. धान और ज्वार की फसल के लिए यह बारिश काफी लाभदायक रहेगी.

शुक्रवार को हुई इस बारिश से तापमान में भी गिरावट हुई है और लोगों को इस झुलसाती गर्मी से भी राहत मिली है. मौसम विभाग ने 19 से 21 जुलाई के बीच भारी बारिश का भी अलर्ट किया है. जीटी बेल्ट के जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इधर, गुरुवार को झज्जर में सर्वाधिक 44 एमएम बारिश हुई. रोहतक, करनाल, अंबाला और कुरुक्षेत्र में बूंदाबांदी हुई. शुक्रवार को प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश हुई. जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है.

आपको बता दें कि पहाड़ों में हो रही बारिश के चलते हथिनीकुंड बैराज पर पानी का जलस्तर साढ़े तेरह हजार क्यूसेक के आंकड़े को पार कर गया है. गुरुवार शाम को 13 हजार 545 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया. जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के चलते डीसी ने बाढ़ नियंत्रण और राहत टीमों को अलर्ट मोड पर रखा है. एक सप्ताह पहले यमुना का जलस्तर केवल 9 हजार क्यूसेक के आसपास था.

Leave a comment