Haryana Unlock-2 Second Day : फरीदाबाद में खत्म हुआ ऑड-ईवन, गुडगांव में शुरू हुई बस सर्विस

Haryana Unlock-2 Second Day : फरीदाबाद में खत्म हुआ ऑड-ईवन, गुडगांव में शुरू हुई बस सर्विस

नई दिल्ली :आज हरियाणा में अनलॉक-2का दूसरा दिन है. वहीं जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया और ऑड-ईवन सिस्टम को खत्म कर दिया है. साथ ही फरीदाबाद में अब सभी दुकानें खोली जा सकेंगी. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.

आपको बता दें कि, गुड़गांव में बस सर्विस शुरू कर दी गई है. कोरोना की वजह से गुड़गांव में बंद की गई थी. शहर के 6 रूट पर 68 बसों को चलाया गया है. वहीं एक बस में 18 यात्री बैठेंगे. कोरोना के चलते फिलहाल यह फैसला लिया गया है कि बस में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मास्क वाले यात्रियों को ही एंट्री मिलेगी. सिटी रूट से पहली बस 6.45 बजे रवाना होगी और अंतिम बस रात में 9.15 बजे चलेगी.

वहीं गुड़गांव और फरीदाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए रैपिड एंटीजन टेस्टिंग शुरू की गई है. गुड़गांव में इस टेस्टिंग के शुरू होने से सैंपिलिंग तीन गुना तक बढ़ गई है.1 जुलाई को निजी लैब और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर 2030 सैंपल लिए हैं, जबकि पिछले सात दिनों की बात करें तो 24 जून को 1083, 25 जून को 937, 26 जून को 1120, 27 जून को 1302, 28 जून को 957, 29 जून को 931 और 30 जून को 1704 मरीजों के सैंपल लिए गए थे.

 साथ ही प्रदेश में अभी तक 240 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 178 पुरुष और 62 महिला शामिल हैं. अभी तक गुड़गांव में 92, फरीदाबाद में 80, सोनीपत में 18, रोहतक और पानीपत में 7-7, हिसार और करनाल में 6-6, रेवाड़ी में 5, झज्जर और जींद में 4-4, पलवल, अंबाला और भिवानी में 3-3, नारनौल और चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है.

Leave a comment