Rohtak Crime: चिल्लाती रही मां, बदमाश चलते रहे ताबड़तोड़ गोलियां, गिरफ्त में तीन आरोपी

Rohtak Crime: चिल्लाती रही मां, बदमाश चलते रहे ताबड़तोड़ गोलियां, गिरफ्त में तीन आरोपी

Rohtak Crime: हरियाणा के रोहतक जिले के लाखन माजरा में गुरुग्राम के कारोबारी की हत्या को सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि मृतक सचिन गोदा अपनी काली गाड़ी की तरफ बढ़ रहा है और इस दौरान सफेद गाड़ी में बदमाश सवार होकर आते हैं और जैसे ही सचिन गाड़ी में बैठता है। तो बदमाश ताबड़तोड़ गोलियां चला देते हैं।

इस घटना को देख मां भी बदमाशों की तरफ भागती है और चिल्लाती रहती है। यहीं नहीं दो छोटे-छोटे बच्चों को भी सीसीटीवी में देखा जा सकता है। जो सचिन के बच्चे थे। उनको भी बचाने के लिए होटल के अंदर ले जाया जाता है। इस घटना के गैंगवार से जुड़ते ही पुलिस ने भी चुप्पी साथ ली थी और आज तक मर्डर के इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

तीन नाबालिगों ने व्यापारी को मां के सामने मारी गोली

जयपुर के बाल सुधार गृह से भागे तीन नाबालिगों ने रोहतक में एक व्यापारी को मां के सामने गोलियों से भून दिया। घटना 29फरवरी की है। हत्या का वीडियो 7मार्च को सामने आया है। वीडियो में एक होटल के सामने कार में बैठे व्यापारी पर नाबालिग अंधाधुंध गोलियां बरसाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान मां अपने बेटे को बचाने के लिए गिड़गिड़ाती रही।

3 आरोपियों को नेपाल बॉर्डर से किया गिरफ्तार

नाबालिग 12फरवरी को सेठी कॉलोनी स्थित बाल सुधार गृह से फरार हुए थे। तीनों बाल अपचारियों को बुधवार देर रात नेपाल बॉर्डर से पुलिस ने पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि बाल अपचारियों ने जयपुर से भागने के बाद रोहतक में एक व्यापारी की हत्या की थी। इसके बाद पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी। देर रात जयपुर वेस्ट पुलिस को सूचना मिली की तीनों नाबालिग नेपाल भागने वाले हैं। मुजफ्फरनगर और रोहतक पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद तीनों नाबालिगों को नेपाल बॉर्डर से पकड़ लिया गया। इन तीनों को जल्द ही जयपुर लाया जाएगा।

अलग-अलग राज्यों में लगातार फरारी काट रहे थे नाबालिग

रोहतक के लाखन माजरा में गुरुग्राम के स्क्रैप व्यापारी सचिन मुंजाल उर्फ गोदा की हत्या में लॉरेंस गैंग का हाथ है। लॉरेंस के गुर्गे ने साथ में भागे तीन नाबालिगों की बाहर जाकर गैंगस्टर रोहित गोदारा से फोन पर बात करवाई। गैंगस्टर ने तीनों नाबालिगों को सचिन मुंजाल की हत्या का टास्क दिया। हत्या के बाद ये तीनों नाबालिग अलग-अलग राज्यों में लगातार फरारी काट रहे थे।

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार को देर रात इनके बारे में इनपुट मिला। उन्हें पता चला की नाबालिग नेपाल भागने वाले हैं। इस पर अमित कुमार ने इस की जानकारी रोहतक पुलिस को दी। रोहतक पुलिस ने मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ मिलकर तीनों आरोपियों को नेपाल बॉर्डर से पकड़ा है। जिन्हें रोहतक पुलिस लेकर जाएगी।

Leave a comment