Haryana News: जजपा अपने 10 विधायकों को चंडीगढ़ लेकर पहुंचे, वे अपने 30 विधायक लेकर पहुंच जाएंगे- हुड्डा

Haryana News: जजपा अपने 10 विधायकों को चंडीगढ़ लेकर पहुंचे, वे अपने 30 विधायक लेकर पहुंच जाएंगे- हुड्डा

भिवानी: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जननायक जनता पार्टी द्वारा गर्वनर को सरकार के अल्पमत में होने को लेकर पत्र लिखे जाने और राष्ट्रपति शासन की मांग किए जाने के मुद्दे पर कहा कि अब कांग्रेस पार्टी भी अपना डेलीगेशन लेकर गर्वनर से मिलेगी। कांग्रेस के 30के 30विधायक इकट्टे है।

हुड्डा ने कहा कि सरकार 3विधायकों के कांग्रेस के पक्ष में आने के बाद अल्पमत में आ गई है। राज्य की भाजपा सरकार को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। हमारी मांग है कि राष्ट्रपति शासन लागू कर तुरंत नए सिरे से इलेक्शन करवाने चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जननायक जनता पार्टी को राज्यपाल के सामने अपने 10के 10विधायकों की परेड करवानी चाहिए थी। वर्तमान में 30विधायक कांग्रेस के पास है। 10विधायक जजपा के पास है। तीन निर्दलीयों ने कांग्रेस का समर्थन किया है। एक विधायक बलराज कुंडू और इनेलो नेता अभय चौटाला भी सरकार के खिलाफ है। इसी प्रकार 45विधायक सरकार के खिलाफ है।

शैलेजा को लेकर दिया बड़ा बयान

सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलेजा के पक्ष में प्रचार करने के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर हुड्डा ने कहा कि यदि वे बुलाती है तो जरूरत प्रचार के लिए जाएंगे। किरण चौधरी की नाराजगी और कार्यक्रम में किरण चौधरी के शामिल ना होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पूरा बंसीलाल परिवार उनके साथ है। उन्होंने अपने साथ बैठे पूर्व विधायक सोमबीर सिंह की तरफ इशारा करते हुए ये चौ. बंसीलाल के दामाद उनके साथ है तथा उनके पौत्र अनिरूद्ध चौधरी भी मंच पर साथ उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि चौ. बंसीलाल का परिवार समस्त हरियाणा है।

एक साल के भीतर दो लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा- हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सुपर सीएम कहे जाने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा अपने सीएम के चेहरे बदलने में व्यस्त है। जबकि जनता प्रदेश सरकार बदलने का काम चुनाव में करेंगी। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस कांग्रेस का भाजपा के साथ सीधा मुकाबला है। अन्य पार्टियां कही भी खड़ी नजर नहीं आती। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर एक साल के भीतर दो लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

 

Leave a comment