Haryana: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने झज्जर की जनता को दी 178 करोड़ रूपये की सौगात, जानें

Haryana: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने  झज्जर की जनता को दी 178 करोड़ रूपये की सौगात, जानें

झज्जर: हरियाणा के झज्जर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 178 करोड़ से ज्यादा की सौगात दी। साथ ही स्वामी ओमानंद सरस्वती संग्रहालय का भूमि पूजन किया। वहीं बहादुरगढ़ बस स्टैंड, बहादुरगढ़ में अधिकारियों के लिए आवासीय कॉलोनी, गांव कसार और जाखौदा में राजकीय विद्यालय के नए भवनों का उद्घाटन किया है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल झज्जर गुरुकुल कालेज के वार्षिकोत्सव में पहुंचे। वहां पर उन्होंने युद्ध वीरांगनाओं को नारी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गुरुकुल की जमीन रीलिज करने के विषय का समाधान हुआ। भारतवर्ष में शुरू से ही गुरुकुल पद्धति रही, शिक्षा,परीक्षा और दीक्षा की पद्धति रही है। उन्होंने कहा कि विज्ञान का विस्तार हो रहा है, हम अंतरिक्ष तक जा रहे हैं लेकिन विज्ञान के साथ चरित्र निर्माण के लिए गुरुकुल भी जरूरी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति लागू करने का लक्ष्य रखा, योग, हमारी लोकभाषा नई शिक्षा नीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हम 2025 तक नई शिक्षा नीति लागू करेंगे।138 नए संस्कृति माडल स्कूल खोले जिनमें प्राइवेट स्कूलों के बच्चे आकर दाखिला ले रहे है।गुरुकुल और हमारे स्कूलों का समन्वय करना होगा। सरकारहरियाणा में संस्कृत विश्वविद्यालय खोल रही है। हमारा ज्यादा बजट एलोपैथी में जाता है, लेकिन व्यक्ति बीमार ही ना हो वो काम आयुर्वेद और होम्योपैथी में ही है.

मनोहर लाल ने कहा कि झज्जर जहां आरा स्टेडियम का नाम अब महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम होगा। सभी गुरुकुलों में सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे। झज्जर गुरुकुल के रोड़ को 18 फीट चौड़ा किया जाएगा। कबड्डी और कुश्ती की नर्सरी झज्जर गुरुकुल में खोली जाएंगी। गुरुकुलों को मिलने वाली राशि बढ़ाने की भी घोषणा किया है। गुरुकुल के पुनरुद्धार के लिए 51 लाख रूपये की घोषणाकी है

Leave a comment