‘..ना ही उनकी इतनी हैसियत है’ अनिल विज ने स्वामी प्रसाद पर कसा तंज

‘..ना ही उनकी इतनी हैसियत है’ अनिल विज ने स्वामी प्रसाद पर कसा तंज

अंबाला: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद समाजवादी पार्टी के लोगों द्वारा रामचरितमानस की प्रतियां जलाए जाने पर गृह मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य यह सब अपने आप नहीं कर रहे और ना ही उनकी इतनी हैसियत है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और दूसरी अन्य राजनितिक पार्टियों का यह मिलाजुला प्लान है हिंदू विरोधी ना राजनीति करने का उन्होंने कहा कि हिंदू संस्कृति इतनी महान है बहुत से लोग आए बाहर से मुगल आए और लोग भी आए लेकिन हिंदू संस्कृति का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सका। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू और नॉन हिंदुओं में विभाजन करना चाहते हैं।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जबकि हमारी सरकार नरेंद्र मोदी जी लगातार प्रयत्नसील है और अभी जो हमारा भारतीय जनता पार्टी की रास्ट्रीय सम्मति हूई थी उसमें भी यह संदेश दिया गया था कि हम सबको देश में मिल जुल कर रहना चाहिए। गृह मंत्री से जब पूछा गया कि देश में अक्सर ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं क्या सरकार को इस और ध्यान देते हुए कोई कानून नहीं बनाना चाहिए तो उन्होंने कहा कि एफ आई आर दर्ज कर ली गई है जो कार्रवाई बनती है वह की जाएगी।

Leave a comment