HARYANA NEWS: बुजुर्गों की समस्याओं का मौके पर सीएम मनोहर लाल ने किया निपटारा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

HARYANA NEWS: बुजुर्गों की समस्याओं का मौके पर सीएम मनोहर लाल ने किया निपटारा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर अंबाला से विधायक असीम गोयल, जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने लोगों समस्याओं को सुना और उनके समाधान के संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

इस मौके पर पांच लोग ऐसे भी आए जिनकी बुढ़ापा पेंशन नहीं बन रही थी तो मुख्यमंत्री ने तुरंत उनको कंप्यूटर के पास भेजा और वहां जो अधिकारी काम कर रहे थे उन्होंने उनकी तुरंत पेंशन बनाई और मुख्य मंत्री ने उन्हें पेंशन सर्टिफिकेट दे दिए और वो काफी खुश नजर आए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने और भी कईं समस्याओं के समधन किए। जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

जनसंवाद में लोगों की समस्या का हल किया जाता है- सीएम

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे समस्या न कहो ये जन संवाद का कार्यक्रम है उन्होंने कहा कि उनमें समस्याएं भी होती है डिमांड भी होती है। उन्होंने कहा की इसमें कोई लिखित में नंबर नहीं होता की कितनी हैं। जितने लोगों की समस्या सुन सकते थे उनको सुना और बाकी के लोगों की फाइलें ले ली है और उन्हे संबंधित अधिकारियों को भेज दी है और उनकी समस्याओं को हल कर दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री के पोर्टल खत्म करने पर मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो कहते रहे मुझे अच्छा लगता है।

‘जनता की हित के लिए काम कर रहे है’

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जितना वो ज्यादा कहेंगे कि पोर्टल खत्म कर देंगे उतना ही जनता की बीच रिएक्शन जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे जितने भी पोर्टल है। वो जनता की हित के लिए काम कर रहे है और जनता घर बैठे उनका लाभ उठा रही है।

Leave a comment