Guru Ravidas Jayanti 2023: गुरु रविदास जयंती आज, शोभा यात्रा के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की Advisory

Guru Ravidas Jayanti 2023: गुरु रविदास जयंती आज, शोभा यात्रा के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की Advisory

Advisory issued by Delhi Traffic Police on Ravidas Jayanti: आज देशभर में गुरु रविदास जयंती मनाई जा रही है। संत रविदास का जन्म माघ पूर्णिमा के दिन उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में स्थित गोवर्धनपुर गांव में हुआ था। पंजाब में उन्हें रविदास के नाम से जाना जाता है जबकि उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में उन्हें रैदासजी के नाम से जाना जाता है। वहीं इस मौके पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसकी जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करके दी है।

रविदास जयंती पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि संत रविदास जयंती के अवसर पर 5 फरवरी 2023 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। लाल किले से करोल बाग तक शोभा यात्रा निकलने की वजह से इस रूट पर ओर जाने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में किसी भी असुविधा से बचने के लिए घर से निकलने से पहले ही एक बार रूट चेक कर लें।

वहीं रविदास जयंती पर शोभा यात्रा के दौरान कई जगहों पर जाम भी लग सकता है। इसे देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट करने का फैसला किया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से शहर के मुख्य रास्तों को रूट डायवर्ट की जानकारी दी है।

ये रास्ते रहेंगे प्रभावित

जिन रास्तों पर शोभा यात्रा निकाली जाएंगी उसमें नेताजी सुभाष मार्ग (चट्टा रेल चौक), श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, चर्च मिशन रोड, खारी बावली रोड, कुतुब रोड, पहाड़ी धीरज रोड, पूर्वी पार्क रोड, आर्य समाज रोड, देशबंधु गुप्ता रोड, रानी झांसी रोड शामिल है। वहीं डायवर्जन प्वाइंट्स में टी-प्वाकइंट सुभाष मार्ग, इदगाह रोड, छत्ता रेल चौक, टी प्वा इंट रोहतक रोड (मुख्यस रानी झांसी रोड), फतेहपुरी टी-प्वाोइंट (श्रीमा प्रसाद मुखर्जी मार्ग/चर्च मिशन रोड), झंडेवालान चौक, देशबंधु गुप्ताग रोड लाहौरी गेट चौक, कालका दास चौक, लाहौरी गेट चौक, बाराटूटी चौक, सदर थाना रोड, अग्रवाल चौक शामिल है।

Leave a comment