Gopalganj Bridge Update: बिहार के पथ निर्माण मंत्री का बेतुका बयान, आपदा में पुल टूट जाते है, सड़कें बह जाती हैं

Gopalganj Bridge Update: बिहार के पथ निर्माण मंत्री का बेतुका बयान, आपदा में पुल टूट जाते है, सड़कें बह जाती हैं

नई दिल्ली: बिहार के गोपालगंज जिले में गुरूवार सुबह सत्तरघाट पुल का एक हिस्सा टूट गया. मीडिया में शोर मचने के बाद बिहार के पथ निर्माण मंत्री का ध्यान इस ओर गया. मंत्री जी ने इस हादसे पर बेतुका बयान ही दे डाला. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है. इसमें सड़कें बह जाती है, पुल टूट जाते है. बता दे कि यह पुल 264 करोड़ रूपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है. इसका निर्माण साल 2012 में हुआ था. पिछले 16 जून को सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल तकनीक से इस महासेतु का उद्घाटन किया.

पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादवका कहना है कि सत्तर घाट का पुल बिल्कुल सुरक्षित है. बांध के अंदर एक पुल है, जिसका सिर्फ अप्रोच रोड बह गया है. यह प्राकृतिक आपदा है. इसमें तो सड़कें बह जाती है, पुल टूट जाते हैं. मंत्री नंद किशोर यादव का कहना है कि सत्तरघाट ब्रिज से 2 किलोमीटर दूर छोटे ब्रिज का अप्रोच केवल पानी के तेज बहाव से कटा है. पूरे सत्तरघाट पुल को कोई नुकसान नहीं हुआ. पानी जब बढ़ता है तो ऐसी स्थितियां पैदा होती हैं जैसे ही पानी का बहाव कम होगा, उसे ठीक किया जाएगा.

 

Leave a comment