Flood In Haryana: घग्गर नदी का फिर बढ़ा जलस्तर, किसानों के चेहरे पर छाई चिंता की लकीरें, प्रशासन बना मौन

Flood In Haryana: घग्गर नदी का फिर बढ़ा जलस्तर, किसानों के चेहरे पर छाई चिंता की लकीरें, प्रशासन बना मौन

सिरसा: सिरसा जिले से गुजरने वाली घग्गर नदी का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ गया है. किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही है. पिछले दो दिनों से जलस्तर लगातार काफी बढ़ रहा है. बता दें कि किसान बाढ़ के खतरे को लेकर चिंतित हैं. नदी में बाढ़ आने से किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो जाती है. लेकिन पिछले लंबे समय से धार की खुदाई नहीं होने के कारण घग्गर नदी में बरसात के मौसम में बाढ़ आ जाती है.

बता दें कि प्रदेश में चाहे किसी की भी सरकार रही हो लेकिन धार की खुदाई नहीं की गई है. जिसकी वजह से घग्गर नदी में बाढ़ आती है. उल्टा हर साल घग्गर से सिल्ट निकालने के नाम पर करोडों रूपए के घोटाले भी हो जाते है. घग्गर नदी अब घोटलों की खान बन गई है, तो कहना कोई गलत नहीं होगा.

बता दे ओटू हैड से आगे घग्गर नदी की चौडाई 2एकड़ हैं, जिसके बीचों बीच करीब 20फीट की धार है. धार वाली भूमि सरकार की है जबकि शेष दोनों ओर करीब दो-दो किल्ले भूमि किसानों की हैं. दोनों ओर किसान खेती करते हैं लेकिन, हर बरसाती मौसम में यहां बाढ़ का खतरा बना रहता है. बीते दो दिनों से जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिला प्रशासन ने बाढ़ की आशंका को देखते हुए किसानों को अलर्ट कर दिया है.

खबर फास्ट से बात करते हुए स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां पर बीते 30 सालों से धार की खुदाई नहीं हुई है. धार में गाद भरी पड़ी है. इसी कारण हर साल यह सिरसा जिले पर बाढ़ का खतरा आता है. कई बार इलाका बाढ़ भी झेल चुका है लेकिन सरकार चाहे किसी की भी रही हो इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.  

Leave a comment