नई दिल्ली :बॉलीलुड के मशहूर एक्टर ईशान खट्टरऔर मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म 'खाली पीली' का टीजर रिलीज हो गया है. वहीं यह फिल्म मकबूल खान के निर्देशन में बन रही है. साथ ही यह फिल्म 12 जून 2020 को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से पोस्टपोन हो गई थी. अब यह फिल्म ओटीटी पर आने वाली है, लेकिन फिलहाल रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है.
आपको बता दें कि, ईशान खट्टरऔर अनन्या पांडे की फिल्म 'खाली पीली' का टीजर का टीजर हो चुका है. वहीं फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है. फिल्म के निर्माता अली अब्बास जफर ने टीजर शेयर करते हुए लिखा- 'जितने भी खाली पीली शाणे बन रेले हैं ना अभी, सबका मीटर डाउन करने आ रेले हैं दो डेढ़ शाणे. साथ ही टीजर में ईशान और अनन्या के बीच हल्की सी रोमांटिक झलक के साथ ढ़ेर सारा एक्शन मसाला दिखाया गया है.
वहीं फिल्म में अनन्या टपोरी बनकर थोड़ी असहज नजर आ रही हैं. लेकिन टीजर से ये साफ जाहिर हो रहा है कि, फिल्म में वो जबरदस्त एक्शन अंदाज में भी दिखने वाली हैं. वहीं यह फिल्म अनन्या पांडे की तीसरी फिल्म है. इससे पहलेअनन्या पांडे 'स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2' और 'पति पत्नी और वो'में नजर आई थी. वहीं ये फिल्म तेलुगु हिट फिल्म 'टैक्सीवाला' की हिंदी रीमेक है.
Leave a comment