
Entertainment: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। बता दें कि राखी के एक्स पति आदिल खान जेल से बाहर आ गए हैं। वहीं जेल से बाहर आते ही आदिल खान ने राखी के द्वारा लगाए आरोपों पर चूप्पी तोड़ी और उन सभी आरोपों को झूठा बताया है। इतना ही नहीं आदिल ने कहा कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सब सच बताएगा।
जल्द शादी के बंधन में बंधेगी राखी
दरअसल राखी सांवत ने सोशल मीडिया पर अचानक अपनी शादी के बारे में बताकर सबको हैरान कर दिया था। आदिल और राखी की शादी काफी चर्चा में आ गई थी। लेकिन जल्द ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। शादी के कुछ दिन बाद से ही दोनों में अनबन शुरु हो गई। इसके बाद राखी ने आदिल पर काफी गंभीर आरोप लगाए। राखी ने आदिल खान पर केस भी दर्ज कराया था। जिसके बाद आदिल को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया था। लेकिन अब आदिल की महीनो के बाद जेल से बाहर आ गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आदिल बताएगा सच
जेल से बाहर आते ही आदिल ने राखी सावंत द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया और सब सच बताने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कही। वहीं आदिल ने राखी को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि हम दुनिया को पूरी कहानी बताएंगे। आदिल खान कहा कि अब मै जल्द ही राखी और जो भी लोग उसके साथ थे उन सबकी पोल खोलूंगा। आदिल खान ने ये भी कहा कि मेरे साथ बहुत गलत हुआ है. मै काफी बाद जेल से बाहर आया हूं। आज या कल में मै जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करुंगा और सभी सवालों के जवाब दूंगा। मै अपनी साइड की पूरी स्टोरी लोगों के सामने लाऊंगा।
Leave a comment