
नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है कि राजू श्रीवास्तव को अब एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। वहीं हालात को गंभीर होता देख पहले उन्हें इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था।लेकिन बाद में उन्हें सीसीयू में भर्ती करवाया गया था।
दरअसल राजू होटल में मिड डे वर्कआउट कर रहे थे। वो ट्रेडमिल पर थे और अचानक से गिर पड़े,जिसके बाद बिना वक्त गवाए उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। जहां राजू श्रीवास्तव को दो दिन के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। इसके अलावा डॉक्टर्स ने कहां था कि उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा। लेकिन कॉमेडियन के नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं जब दिल का दौरा पड़ने की खबर सामने आई थी तब उनके फैंस उन्हें लेकर बेहद परेशान हो गए थे,जिसके बाद कॉमेडियन के फैंस लगातार उनके लिए भगवान से दुआ कर रहे है। इसके अलावा राजू के इस स्थिति की जानकारी उनके दोस्त और मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने एक वीडियो साझा कर दी है।
बता दें कि राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी की गई जिसमें एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लड ब्लॉक मिला है। वही डॉक्टरों का कहना है कि राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक है,लिहाजा उन्हें वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है।मिली हुई जानकारी के मुताबिक आपातकालीन चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों की एक टीम ने उन्हें रिकवर किया था। इसके बाद उन्हें कार्डियक केयर यूनिट में भर्ती किया गया था।
Leave a comment