Gadar 2: बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की फीकी पड़ी रफ्तार, 14वें दिन बस इतनी कमा पाई फिल्म

Gadar 2: बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की फीकी पड़ी रफ्तार, 14वें दिन बस इतनी कमा पाई फिल्म

Entertainment: बॉलीवुड के स्टार सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है। फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते हो गए है। लेकिन अब गदर2 की कमाई फीकी पड़ने लगी है। दरअसल गदर 2 के 14 वें दिन का कलेक्शन सामने आया है जिसमें वह अब गिरती हुई नजर आ रही है। हालांकि, फिल्म का देशभर मे काफी चर्चा हो रही है। चलिए आपको अब तक के कलेक्शन के बारे में बताते है।

गदर-2 की धीमी पड़ी कमाई

तारा और सकीना की जोड़ी ने 2001 में लोगों के दिलों पर राज कर लिया था और वो राज अब तक कायम है। 22 सालों बाद फिल्म के सीक्वल ने फिर से फैंस को वो ही नजारा दिखा दिया। जिससे उन्हें इतंजार था। 11 अगस्त की रिलीज हुई गदर 2 की फिल्म को फैंस ने काफी प्यार। जिसका नतीजा है कि फिल्म ने 400 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया। लेकिन अब दो हफ्ते बाद फिल्म की कमाई धीमी पड़ने लगी है।

14वें दिन किया इतना कलेक्शन

गदर 2जल्द ही 500करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। हालांकि ये आंकड़ा छूना अब थोड़ा मुश्किल लग रहा है क्योंकि गदर 2की कमाई दिन-प्रतिदिन गिरती जा रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2ने 14वें दिन 8.20करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद टोटल कलेक्शन 418.90करोड़ हो जाएगा।


भारत में गदर2ने किया इतना कलेक्शन

पहले दिन - 40.1करोड़

दूसरे दिन- 43.08करोड़

तीसरे दिन- 51.7करोड़

चौथे दिन- 38.7करोड़

पांचवें दिन- 55.4करोड़

छठे दिन- 32.37करोड़

सांतवे दिन- 23.28करोड़

आंठवे दिन- 20.5करोड़

9वें दिन- 31.07करोड़

10वें दिन- 38.9करोड़

11वें दिन- 13.50करोड़

12वें दिन- 11 करोड़

13वें दिन- 10.40 करोड़

14वें दिन- 8.20 करोड़

पहले दिन - 40.1करोड़

दूसरे दिन- 43.08करोड़

तीसरे दिन- 51.7करोड़

चौथे दिन- 38.7करोड़

पांचवें दिन- 55.4करोड़

छठे दिन- 32.37करोड़

सांतवे दिन- 23.28करोड़

आंठवे दिन- 20.5करोड़

9वें दिन- 31.07करोड़

10वें दिन- 38.9करोड़

11वें दिन- 13.50करोड़

12वें दिन- 11 करोड़
13वें दिन- 10.40 करोड़
14वें दिन- 8.20 करोड़

Leave a comment