
Entertainment: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं फिल्म को ऑडियंस की और से अच्छा रिव्यू भी मिला है। इस बीच फिल्म के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आया है। जिसमें कहा जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है।
फिल्म ने पहले दिन की अच्छी कमाई
दरअसल आयुष्मान की ‘ड्रीम गर्ल 2’ फिल्म साल 2019 की हिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की सीक्वल है। उस समय ड्रीम गर्ल 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने 200 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। वहीं ‘ड्रीम गर्ल 2’ की ओपनिंग भी अच्छी रही है। ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9।7 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर पिछले दो हफ्ते से ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ राज कर रही है। इस बीच राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। वहीं ‘ड्रीम गर्ल 2’ की पूजा ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों की घंटी बजा दी है और इसी के साथ फिल्म की शुरुआत भी अच्छी रही है।
ड्रीम गर्ल 2’ की कहानी
दरअसल ड्रीम गर्ल2 की कहानी की बात करें तो इसमें मथुरा का एक छोटे शहर का लड़का, करम, अपने पिता का कर्ज चुकाने के लिए हर दिन संघर्ष कर रहा है, जिसने लगभग सभी से पैसे उधार लिए हैं। दूसरी ओर, वह परी से बेहद प्यार करता है, जिसके पिता ने उससे शादी करने के लिए शर्तें रखी हैं। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए, करम पूजा बनकर सामने आता है। इसके बाद जो ड्रामा शुरू होता है वो हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देता है।
फिल्म के स्टार कास्ट
फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के अलावा परेश रावल, अनु कपूर, राजपाल यादव, असरानी, सीमा पाहवा, विजय राज, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, रंजन राज, मनोज जोशी ने अहम रोल प्ले किया है
Leave a comment