अचनाक ऐसा क्या हुआ कि पैपराजी पर भड़क उठी दीपिका पादुकोण, बोली- यहां अलाउड नहीं है

अचनाक ऐसा क्या हुआ कि पैपराजी पर भड़क उठी दीपिका पादुकोण, बोली- यहां अलाउड नहीं है

Entertainment: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में नजर आई थी। जिसमें वह व्हाइट साड़ी पहनी हुई थी और फैंस के साथ-साथ रणवीर सिंह उनपर तारीफ करने के लिए नहीं चुके। एक्ट्रेस की कई वीडियो और फोटोज भी सामने आई थी जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे थे। इस बीच एक्ट्रेस की एक वीडियो सामने आई है जिसमें पर वह पैपराजी पर भड़कती नजर आ रही है।

पैपराजी पर भड़की दीपिका

दरअसल मनीष मल्होत्रा के फैशन शो को हुए एक महीने का समय हो चुका है। इस इवेंट में दीपिका व्हाइट कलर की साड़ी पहने पहुंची थीं। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।  इस दौरान बैकस्टेज पर मीडिया पहुंच गई थी। जिन्हें देख दीपिका भड़क गईं। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यहां अलाउड नहीं है, ये बैकस्टेज है

हुआ यूं कि दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की मां के साथ बैकस्टेज खड़ी थी। जहां पैपराजी बिना अनुमति लिए उनकी वीडियो बनाने लगे। लेकिन दीपिका को तब गुस्सा आ गया जब कुछ फोटोग्राफर ने वहां आकर उनकी फोटो क्लिक करना शुरू की। दीपिका ने कहा- यहां अलाउड नहीं है, ये बैकस्टेज है।

दीपिका का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ फैंस उनके सपोर्ट में आ गए हैं। एक फैन ने लिखा- उन्हें अंदर किसने आने दिया। वहीं दूसरे फैन ने लिखा- क्यों नहीं, मॉडल्स वहां चेंज और रेस्ट कर रही होती हैं, मीडिया वहां अलाउड नहीं है।

Leave a comment