Elvish Yadav Case: 'मुझे भी सिद्धू मूसेवाला और नफे सिंह राठी की तरह मार देंगे', कोर्ट से लगाई मदद की गुहार

Elvish Yadav Case: 'मुझे भी सिद्धू मूसेवाला और नफे सिंह राठी की तरह मार देंगे', कोर्ट से लगाई मदद की गुहार

Elvish Yadav Case: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस OTT-2 विनर एल्विश यादव की आने वाले समय में मुश्किल बढ़ सकती हैं। पहले एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में मामला दर्ज हुआ था। अब गुरुग्राम की अदालत में भी मामला जा पहुंचा है। बता दें, एल्विश यादव और राहुल फजुलपुरिया दोनों पर अपने गाने में जहरीले सांपों के उपयोग का आरोप है। शिकायतकर्ता पीपल फॉर एनिमल (PFA) संस्था के सदस्य सौरभ गुप्ता ने खुद की जान को खतरा बताते हुए खत भेजा है। जस्टिस मनोज राणा की कोर्ट नंबर 9 को चिट्‌ठी भेजी है।

शिकायतकर्ता ने बताया जान को खतरा

शिकायतकर्तापीपल फॉर एनिमल (PFA) संस्था के सदस्य सौरभ गुप्ता ने खुद की जान को खतरा बताते हुए खत भेजा है। जस्टिस मनोज राणा की कोर्ट नंबर 9को चिट्‌ठी भेजी है। कोर्ट ने 28 मार्च के लिए अगली पेशी निर्धारित कर दीहै। जांच की स्टेटस रिपोर्टकोर्ट मेंसौंपी जानी थी। सौरभ गुप्ता की ओर से भेजी गई चिट्‌ठी के अनुसार, सोशल मीडिया पर उन्हें लगातर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। शिकायतकर्ता का अरोप है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला और इनेलो नेता नफे सिंग राठी की तरह अदालत आते जाते समय मुझ पर जानलेवा हमला हो सकता है। सौरभ गुप्ता ने आगे कहा कि उनपर शिकायत वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है। इसकी एक शिकायत सौरभ गुप्ता ने गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में दी थी।

PFA ने की थी शिकायत दर्ज

नवंबर 2023में PFAऑर्गनाइजेशन ने स्टिंग ऑपरेशन कर ​​​​​​​एल्विश पर रेव पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल का आरोप लगाया था। इसके साथ पीपल फॉर एनिमल (PFA)ने नोएड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। इस मामले में नोएडा पुलिस ने 5तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास 9 सांप बरामद हुए थे। इसके अलावा 20मिली लीटर सांप का जहर भी मिले थे।

Leave a comment