Telangana Assembly Polls: 'तुम 50 साल के हो, अकेले हो, किसी को ढूंढो', राहुल गांधी के 'यार' बयान पर ओवैसी का तंज

Telangana Assembly Polls: 'तुम 50 साल के हो, अकेले हो, किसी को ढूंढो', राहुल गांधी के 'यार' बयान पर ओवैसी का तंज

Telangana Assembly Polls: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'मित्र' वाले बयान पर तंज कसा है। दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि AIMIM, BRS और बीजेपी तीनों पार्टियां एक साथ हैं। जबकि कांग्रेस इन सबसे अकेले लड़ रही है। राहुल ने औवेसी को पीएम मोदी का 'दोस्त' बताया था। इसे लेकर AIMIMप्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्हें शादी करने की सलाह दी। औवेसी ने कहा कि हम किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो हम किसी को छोड़ते भी नहीं।

राहुल गांधी की टिप्पणी पर ओवैसी ने कहा, "राहुल गांधी जी बोलने से पहले सोचिए कि आप 50 पार कर चुके हैं। अकेलापन आपको परेशान कर रहा होगा। ये आपका फैसला है। हम किसी की जिंदगी में दखल नहीं देना चाहते। हम छेड़ते नहीं हैं" कोई भी, लेकिन अगर कोई हमें छेड़ता है तो हम ऐसा नहीं करते।” AIMIMप्रमुख ने कहा कि राहुल गांधी जी, आप मेरे पीछे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि राहुल को दो प्यार हैं- एक इटली, दूसरा मोदी से हार। औवेसी ने कहा कि राहुल जी आप गलत दिशा में जा रहे हैं।

BRSसरकार को बताया भ्रष्ट

25 नवंबर को तेलंगाना में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार को भ्रष्ट बताया। साथ ही कहा कि बीजेपी और AIMIMएक ही पार्टी हैं, जिसके बाद औवेसी की प्रतिक्रिया आई है। तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''मोदी जी के दो दोस्त हैं, औवेसी और केसीआर।''

उन्होंने कहा, ''केसीआर चाहते हैं कि मोदी प्रधानमंत्री बनें और मोदी चाहते हैं कि केसीआर मुख्यमंत्री बनें।'' राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य पहले तेलंगाना में BRSको हराना है और फिर केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को हराना है। उन्होंने दावा किया कि सबसे पुरानी पार्टी आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव भारी बहुमत से जीतेगी।

ओवैसी ने कहा कि 30 नवंबर को तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) अपने दम पर सरकार बनाएगी। तेलंगाना अपनी 119 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए सदस्यों का चुनाव करने के लिए 30 नवंबर को मतदान करेगा। जबकि नतीजे छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

Leave a comment