Rahul Gandhi: राहुल गांधी नेतेलंगाना के नामपल्ली में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह देश नफरत का नहीं बल्कि मोहब्बत का देश है। इसलिए यात्रा में हमने नारा दिया- 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है।' 'भारत जोड़ो यात्रा' ने हिंदुस्तान की राजनीति को हमेशा के लिए बदल दिया है।
तेलंगाना में राहुल गांधी का जन संबोधन
उन्होंने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी जी के दिल में जो नफरत है, उससे लड़ता हूं। यह विचारधारा की लड़ाई हैं, जिससे मेरा परिवार वर्षों से लड़ रहा है। मेरे ऊपर 24केस हैं, लेकिन ओवैसी जी पर एक भी केस नहीं है। मेरे पीछे हर वक्त ED, CBI, IT लगी रहती है, लेकिन ओवैसी जी के पीछे कौन सी ऐजेंसी है? ओवैसी जी, PM मोदी की मदद करते हैं, इसलिए वह उनको कुछ नहीं करते।
राज्य को लेकर रहुल गांधी ने बताए अपने दो लक्ष्य
राहुल गांधी ने कहा कि मेरे दो लक्ष्य हैं। पहला लक्ष्य- मोहब्बत के देश से हमें नफरत मिटानी है। इसके लिए पहले यहां KCR को हराना है। दूसरा लक्ष्य- फिर नरेंद्र मोदी को दिल्ली में हराना है। तेलंगाना में KCR ने दोराला सरकार चला रखी है, जबकि हम प्रजाला सरकार चाहते हैं। शराब, जमीन और रेत में सबसे ज्यादा पैसा बनता है और ये तीनों मंत्रालय KCR ने अपने रिश्तेदारों को दे रखे हैं। KCR केवल एक काम करते हैं और वो है- तेलंगाना की जनता से पैसा लूटना।
केसीआर सरकार पर कांग्रेस नेता ने साधा निशाना
उन्होंने आगे कहा कि KCR जी.. जिस यूनिवर्सिटी और कॉलेज में आप पढ़े, जिन सड़कों पर आप चलते हैं, जिन एयरपोर्ट्स से आप विदेश जाते हैं- उसे कांग्रेस ने बनाया। जिस हैदराबाद सिटी से आप करोड़ों रुपए चोरी करते हैं- उस मशहूर IT सिटी को अंतरराष्ट्रीय पहचान कांग्रेस ने दी। अब आपका समय खत्म हो गया है- BYE BYE KCR। अमित शाह कह रहे थे कि हम तेलंगाना को OBC मुख्यमंत्री देंगे। अरे भैया! पहले आप 2%वोट तो लाओ।
वर्कर और ड्राइवर से राहुल गांधी ने की बात
इस दौरान वर्कर ने राहुल गांधी से कहा कि राजस्थान में हमने गिग वर्कर्स की एक कैटेगरी बनाई है। उसमें जब भी कोई आर्डर आता है, उसका कुछ पैसा कंपनी की ओर से आपकी सोशल सिक्योरिटी जैसे- इंश्योरेंस, पेंशन में चला जाता है। उन्होंने कहा कि उसी तरह तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनने के बाद आपकी बातचीत यहां के मुख्यमंत्री और कैबिनेट के साथ कराएंगे और आपकी समस्या का हल निकालेंगे। हम दूसरे शहर से ऑटो लाकर किराये से चलाते हैं, इसमें डीजल और किराया देने के बाद हमारे पास पैसे नहीं बचते। हमारा गुजारा बहुत मुश्किल से हो रहा है। KCR सरकार ने हमें मदद देने की बात की थी, लेकिन कुछ नहीं किया।
Leave a comment