UP Police Paper Leak: छात्रों के प्रदर्शन के बाद योगी सरकार का बड़ा ऐलान, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द

UP Police Paper Leak: छात्रों के प्रदर्शन के बाद योगी सरकार का बड़ा ऐलान, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द

UP Police Constable Exam:उत्तर प्रदेश में कथित पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पेपर लीक के दावों के बाद लाखों अभ्यर्थी परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे। योगी सरकार ने अब भर्ती रद्द कर लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने परीक्षा रद्द करने के साथ ही 6 महीने के भीतर दोबारा परीक्षा आयोजित करने का भी आदेश दिया है। CMयोगी ने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि, CMयोगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' के जरिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

पेपर लीक की जांच करेगी STF

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले की जांच की जिम्मेदारी योगी सरकार स्पेशल टेस्ट फोर्स (STF) को सौंपेगी। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सरकार ने भर्ती बोर्ड को निर्देश दिया है कि जिस भी स्तर पर लापरवाही हुई हो, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए।

6महीने के अंदर होगी दोबारा परीक्षा, मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा

पेपर रद्द करने के साथ ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर 6 महीने के अंदर पूरी शुचिता के साथ दोबारा कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा परीक्षा के लिए यात्रा के लिए भी अभ्यर्थियों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। आदेश में लिखा है कि अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवाओं के माध्यम से निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।

Leave a comment