Dubai Flood: खाने-सोने को तरसे भारतीय पहलवान, ओलंपिक क्वालीफायर खेलने जा रहे खिलाड़ियों का बुरा हाल

Dubai Flood: खाने-सोने को तरसे भारतीय पहलवान, ओलंपिक क्वालीफायर खेलने जा रहे खिलाड़ियों का बुरा हाल

Dubai Flood: दुबई में भारी बारिश की वजह से भारतीय पहलवान दीपक पूनिया और सुजीत कलकल खाड़ी देश में फंस गए हैं। दोनो खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक 2024के लिए क्वालीफाई प्रतियोगिता में हिस्सा लेने किर्गिस्तान के बिश्केक जा रहे थे। ये दोनो खिलाड़ी फंस गए हैं क्योंकि अब तक हुई सबसे ज्यादा बारिश के वजह से  प्रमुख राजमार्गों और सड़कों पर पानी भरने के अलावा दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक में अव्यवस्था छा गई है।

इनको वहां पर खाना तक नहीं मिल पा रहा है साथ ही रूसी कोच कमाल मालिकोव और फिजियो शुभम गुप्ता के साथ फर्श पर सोने को मजबूर हैं। उनको सही भोजन भी नहीं मिल पा रहा है। शुक्रवार को दीपक और सुजीत का वजन 8 बजे होगा इसी दिन मुकाबला भी है।

सुजीत के पिता ने की बात

सुजीत के पिता दयानंद कलकल ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया, ‘वे 16अप्रैल से दुबई हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं और ऐसा लगता है कि पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का मौका उनके हाथ से फिसल रहा है क्योंकि उन्हें कल प्रतिस्पर्धा करनी है। उन्हें बिश्केक के लिए कोई उड़ान नहीं मिल रही है। मैं उनके बारे में चिंतित हूं।’

300 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं

बता दें, टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने के करीब पहुंचने वाले दीपक (86किग्रा) और सुजीत (65किग्रा) शुक्रवार से शुरू हो रहे एशिया ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेने के लिए जा रहे थे जो पेरिस ओलंपिक की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है।  दोनो 2 से 15 अप्रैल तक रूस के दागेस्तान में ट्रेनिंग कर रहे थे और उनको दुबई होते हुए मकाचकला से बिश्केक जाना था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दुबई में करीब 15.2 सेमी बारिश हुई है। BBC न्यूज के अनुसार, बुधवार को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 300 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं।

Leave a comment