'दृश्यम' फिल्म ने रचा इतिहास, इस भाषा में रिमेक होने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म

'दृश्यम' फिल्म ने रचा इतिहास, इस भाषा में रिमेक होने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म

Drishyam Remake in Korea: अजय देवगन और तब्बू द्वारा अभिनीत'दृश्यम'फिल्म को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। ये फिल्म भारत में तहलका मचाने के बाद विदेश की धरती पर धमाल मचाने को तैयार है। दरअसल, इस उम्दा फिल्म का बहुत जल्द साउथ कोरियामें रीमेक बनाया जाएगा।

दृश्यम' मूवी फ्रैंचाइजी का साउथ कोरियाई लैंगुएज में इसका ऑफिशियल रीमेक बनना अब तय हो चुका है। इस बात का एलान फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया गया। हालांकि इस मूवी में साउथ कोरियाई व्यूअर्स के लिए कुछ बदलाव भी किए जाएंगे। इस रीमेक के लिए इंडियन प्रोडक्शन कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज और वार्नर ब्रदर्स के एक्स स्थानीय कोरियन प्रमुख जे चोई के एंथोलॉजी स्टूडियोज ने हामी भरी है। इसके साथ इसमें 'पैरासाइट' एक्टर सोंग कांग-हो और डायरेक्टर किम जी-वून ने कोरियाई रीमेक के लिए अपनी पार्टनरशिप की है।

वहीं इस खबर को लेकर फिल्म प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, 'मैं काफी एक्साइटेड हूं कि दृश्यम' फ्रेंचाइजी को कोरियन में बनाया जा रहा है। ये पहली हिन्दी फिल्म है जो कि कोरियन में बनने जा रही है। इस मूवी से हिन्दी सिनेमा को वर्ल्ड लेवल पर एक मजबूत पहचान मिलेगी। हालांकि पिछले कई सालों से हम कोरियाई मूवीज से इन्सपायर हुए हैं, और अब वो भी हमारी एक मूवी से इन्सपायर हुए हैं। इंडियन फिल्म ब्रादरी के लिए इससे बड़ी और क्या अचीवमेन्ट हो सकती है।'

Leave a comment