Bathing Soap Side Effects: अगर आप भी नहाते वक्त यूज करते हैं साबुन तो हो जाएं सावधान, वरना...

Bathing Soap Side Effects: अगर आप भी नहाते वक्त यूज करते हैं साबुन तो हो जाएं सावधान, वरना...

नई दिल्लीहर इंसान चाहता हैं कि उसकी त्वचा निखरी नजर आए. लेकिन आजकल कई ऐसे विज्ञापन है जिनमे यह बताया जाता है की साबुन चेहरे व शरीर को सुंदर बनाया जा सकता है लेकिन ऐसा सच नहीं होता है। इनका इस्तेमाल करने से त्वचा कभी भी सुंदर नहीं बनती है। बल्कि वह और भी ज्यादा खराब हो जाती है क्योकि ज्यादातर साबुन केमिकल से बने होते हैं. ज्यादातर लोग नहाते समय साबुन का इस्तेमाल करते हैं. और इस दौरान हम इसे चेहरे पर भी लगा लेते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आपकी यह एक आदत आपकी त्वचा को रोज थोड़ा-थोड़ा नुकसान पहुंचा रही है. रोज- रोज चेहरे पर यह साबुन लागाने से आपकी त्वचा को हानि पहुंच रही है. आज हम आपको सही चेहरे पर उपयोग करने वाले साबुन और से त्वचा को होने वाले नुकसानों के बारे में बतायेंगे

जाने कैसे होते हैं साबुन उपयोग करने से नुकसान

आजकल इंसान चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए अलग- अलग तरह के साबुन उपयोग करता हैं. लेकिन वह साबुन बहुत अधिक केमिकल वाले होते हैं. जिससे कि वह त्वचा को खराब कर देते हैं. बता दे कि प्रदूषण और गलत खान-पान का असर चेहरे पर भी आने लगता हैं. धूल मिट्टी और पॉल्यूशन से बेकार और ड्राई हो जाती हैं. ऐसे में चेहरे को कोमल बनाने के लिए लोग कई बेकार प्रोडक्स उपयोग करते हैं. जो त्वचा चो हानि पहुंचाती हैं. अधिकतर साबुन अल्कलाइन नेचर का होता हैं. जिसमें सोडियम हाइड्रोक्लोराइड या पोटेशियम हाइड्रोक्लोराइड मौजूद होता हैं. इसके अलावा साबुन में डिटर्जेंट्स मौजूद होते हैं. जिससे यह स्किन में मॉइश्चर को कम करते हैं. जिसके कारण ही स्किन रफ और ड्राई हो जाती हैं. और जो साबुन में खुशबू पाई जाती हैं. वो भी स्किन को डैमेज कर सकती हैं.

 

जाने सही साबुन का उपयोग

डेली यूज के लिए नहाने वाला साबुन को चेहरे पर इस्तेमाल नही करना चाहिए. क्योकि इन साबुन में फ्रेगेंस और केमिकल्स की मिलावट होती हैं. वैसे यह स्किन को साफ तो रखते हैं. लेकिन मॉइश्चर को कम देते हैं. जिनकी स्किन रूखी-सूखी है, उन्हें साबुन फ्री क्लिंजर इस्तेमाल करना चाहिए. जिनकी स्किन ओयली है, उन्हें औषधीय रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें सेलि-साइटिक एसिड हो. जिनकी स्किन नॉर्मल होती है, वे कोई भी साबुन इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन 40 साल की उम्र के बाद उन्हें इसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए, क्योंकि स्किन पर उम्र का असर दिखने लगता है.

इन बातों पर भी ध्यान दें

आप उसी साबुन का इस्तेमाल करें, जो आपकी स्किन के लिए सही हो.

बालों में साबुन न लगाएं शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इसमें कंडीशनर होता है.

चेहरे पर फेश वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि यह चेहरे पर निकले हुए दानों को रोकने में हेल्प करता है.

 बार-बार साबुन लगाने या फिर दूसरे का साबुन इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

ग्लिसरीन और मिल्क युक्त साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए.

Leave a comment