दिल्ली में बीजेपी पर भड़की AAP, लगाया इस योजना को बंद करने का बड़ा आरोप

Saurabh Bhardwaj Attacks BJP: दिल्ली की मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार और पूर्व आम आदमी पार्टी की सरकार में फरिश्ते स्कीम को लेकर सियासत तेज हो रही है. विपक्षी आम आदमी पार्टी यूं तो लगातार दिल्ली सरकार के बजट पर शुरू से ही सवाल उठा रही है लेकिन अब आप सरकार ने बीजेपी पर उसकी योजनाओं को बंद करने का भी बड़ा आरोप लगाया है. दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार के दिल्ली के बजट में आम आदमी पार्टी की सरकार की फरिश्ते योजना का कोई जिक्र नहीं किया गया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'ये बेहद क्रूर और घटिया कृत्य है. बजट में भी फरिश्ते योजना के लिए धन का आवंटन नहीं हुआ है.'
क्या बोले सौरभ भारद्वाज?
रविवार, 30 मार्च 2025 को सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'पूर्वी दिल्ली में कुछ सालों पहले एक एक्सीडेंट हुआ था. एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज नहीं हो सका था. इसके बाद घायल शख्स को एलएनजेपी अस्पाल ले जाया गया और वहां भी इलाज नहीं हो सका...इसके बाद केंद्र के एक अस्पताल में लेकर जाया गया लेकिन वहां भी इलाज नहीं मिला और आखिर में उस व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना के बाद ही आम आदमी पार्टी सरकार 2017 में फरिश्ते स्कीम को लेकर आई . फरिश्ते योजना के तहत दिल्ली में कहीं भी एक्सीडेंट होने पर व्यक्ति को प्राइवेट अस्पताल ले जाया जा सकता है और इसके इलाज का खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी लेकिन अफसोस है कि दिल्ली में अब इस योजना को खत्म कर दिया गया है.'
सौरभ भारद्वाज बोले कि अगर अब दिल्ली में किसी का एक्सीडेंट होगा तो पैसे न होने की सूरत में उसका इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में नहीं हो सकेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भारतीय जनता पार्टी ने एलजी के जरिए भी इस योजना को बंद करने की कोशिश की थी. हांलांकि, इन आरोपों पर अभी दिल्ली सरकार की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
Leave a comment