Next Cricket World Cup: विश्व कप 2023 संसंपन्न हो चुका हैऔर इस विश्व कप ऑस्ट्रेलिया शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए छठी बार चैंपियन बनी है। वहीं भारतीय फैंस को ट्रॉफी के लिए चार साल का लंबा इंतजार करना पड़ेगा। आपको बता दें किODIविश्व कप अब साल 2027 में होना है और इसकी मेजबानी साउथ अफ्रिका, जिम्बाव्वे, और नामीबिया के पास है। तीनो देश मिलकर विश्व कप की संयुक्तमेजबानी करेगें।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह दूसरी बार होगा जब अफ्रीकी महाद्वीप में विश्व कप खेला जाएगा। इससे पहले विश्व कप 2003 का आयोजन भी अफ्रीका में हुआ था। तब साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के साथ केन्या ने मैचों की मेजबानी की थी। वहीं उस विश्व कप में साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे तो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए थे। लेकिन केन्या ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। सेमीफाइनल में केन्या को भारतीय टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे का क्वालिफिकेशन पक्का
आपको बता दें कि,मेजबान होने के नाते साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे को विश्व कप 2027 खेलना तय है लेकिन नामीबिया के साथ ऐसा नहीं होगा। उसे अपनी जगह अगले कुछ सालों में अपने प्रदर्शन के आधार पर बनानी होगी। नामीबिया के वर्ल्ड कप एंट्री का फॉर्मूला वैसा ही रहेगा, जैसा अन्य टीमों के लिए रहने वाला है।
कितनी टीमें लेंगी हिस्सा
आपको बता दे कि अगले विश्व कप में 14 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से 2 टीमें तो पहले से तय है। इसके बाद विश्व कप से पहले एक तय समय सीमा तक आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में टॉप-8 टीमों को सीधे विश्व में एट्री मिल जाएगी, और बाकी चार टीमें क्वालीफायर्स मुकाबलों के जरिए क्रिकेट के टूर्नामेंट में एंट्री ले सकेंगी।
Leave a comment