NDA में फूट का सिलसिला जारी

NDA में फूट का सिलसिला जारी

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की 30 साल पुरानी दोस्ती की टूट के जख्म अभी हरे ही थे कि बीजेपी को एक और गहरा घाव झारखंड में मिला है।

झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच कल आजसू ने और आज एलजेपी ने सूबे में गठबंधन से नाता तोड़ लिया है। एलजेपी ने 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का एलान किया है। एनडीए में महाराष्ट्र से शुरू हुआ दरार जैसे ही झारखंड तक पहुंचा, सियासी गलियारों में इसे बीजेपी के लिए बुरी खबर माना गया है। झारखंड में बीजेपी की सहयोगियों में फूट पड़ गई है। मन मुताबिक मांगी गई सीटें न मिलने से पहले आजसू प्रमुख सुदेश ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला, तो अब लोजपा ने भी बिना बीजेपी के चुनाव में जाने का एलान कर दिया है। केंद्र सरकार में भागीदार लोकजनशक्ति पार्टी सूबे में एनडीए का हिस्सा नहीं होगी। पार्टी ने अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पार्टी ने राज्य विधानसभा की 81 में से 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी भी कर ली है।

 

Leave a comment