PM Modi in Chhattisgarh: बस्तर में पीएम मोदी की चुनावी हुंकार, कहा- 500 साल बाद ये सपना पूरा हुआ

PM Modi in Chhattisgarh:  बस्तर में पीएम मोदी की चुनावी हुंकार, कहा- 500 साल बाद ये सपना पूरा हुआ

PM Modi in Chhattisgarh:  छत्तीसगढ़ के बस्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विजय संकल्प शंखनाद महारैली' को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ वासियों ने, बस्तर के मेरे भाई-बहनों ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई है। आज उसी विश्वास से पूरा देश कह रहा है-फिर एक बार मोदी सरकार।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारी सरकार ने गरीब के लिए एक-एक करके योजनाएं बनाईं, गरीब को उसका हक दिया। सरकार के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। उन्होंने कहा कि .देश की गरीब जनता आज कह रही है "खर्च कम कराए, बचत बढ़ाए बार-बार, फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस समझती थी कि उसे देश को लूटने का लाइसेंस मिला हुआ है। 2014 में सरकार में आने के बाद मोदी ने कांग्रेस की लूट का लाइसेंस ही कैंसिल कर दिया है।

500 साल बाद ये सपना पूरा हुआ- पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 500 साल बाद ये सपना पूरा हुआ, तो इसकी सबसे अधिक खुशी प्रभु राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ को होना बहुत स्वाभाविक है। लेकिन कांग्रेस और INDI गठबंधन राम मंदिर बनने से बहुत नाराज हैं। कांग्रेस के शाही परिवार ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जिन नेताओं ने इस कदम को गलत बताया, उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। ये दिखाता है कि कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद को पार कर सकती है।

मोदी के लिए तो मेरा भारत, मेरा परिवार है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मोदी के लिए तो मेरा भारत, मेरा परिवार है। मैं अपने देश को, अपने परिवार को लूटपाट से बचाने में जुटा हूं। मैं कहता हूं - भ्रष्टाचार हटाओ,वो कहते हैं - भ्रष्टाचारी बचाओ। ये मोदी को कितनी भी धमकियां दे दें, भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा। ये मोदी की गारंटी है।

 

Leave a comment