कहीं आपकी जेब में रखा 500 का नोट नकली तो नहीं? जानें कैसे करें नोट की पहचान

कहीं आपकी जेब में रखा 500 का नोट नकली तो नहीं? जानें कैसे करें नोट की पहचान

नई दिल्लीहम रोजमर्रा के जीवन मेंना जाने कितने नोटों का आदान प्रदान करते है,लेकिन शायद ही हमारा ध्यान उनके असली और नकली होने पर जाता होगा। सोशल मीडिया पर 500रुपये को लेकर एक मैसेज तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जिस 500 रुपये के नोट में हरी पट्टी RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास ना होकर गांधी जी की तस्वीर के पास होती है वह नोट नकली है। वायरल मैसेज के मुताबिक, "500 रुपये के वो नोट मत लीजिए, जिनमें हरी पट्टी RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास है। इस मैसेज को अपने परिवारों और दोस्तों तक पहुंचाएं।"

आपको बता दें कि, PIB Fact Check ने इस मैसेज को लेकर ट्वीट किया है। PIBके मुताबिक यह दावा गलत है और लोग इसके झांसे में ना आएं। RBIके मुताबिक दोनों ही नोट मान्य हैं। लेकिन क्या आप जानते है असली और नकली नोट के बीच फरक।

कैसे करें असली और नकली नोट में पहचान

आपको बता दें कि, RBI ने किसी भी नोट की पहचान करने के लिए 17पहचान चिन्ह बताए हैं जिनके मुताबिक आप असली और नकली नोट में फर्क कर सकते हैं। यहां हम असली 500रुपये के नोट को पहचानने के कुछ पॉइंट्स बता रहे हैं।

लाइट के सामने रखने पर नोट पर 500 लिखा हुआ नजर आता है।

महात्मा गांधी की तस्वीर को सेंटर में रखा गया है।

भारत और इंडिया के अक्षर लिखे हुए दिखाई देंगे।

नोट को हल्का मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रेड के कलर में हरा से नीला का परिवर्तन होता है।

अब गवर्नर का सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रोमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगों नोट के दाहिने तरफ शिफ्ट कर दिया गया है।

महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क नजर आएगा।

ऊपर में लेफ्ट साइड और नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं कि तरफ बड़े होते जाते हैं।

500 का रंग नोट के हल्का मुड़ने पर बदलता है।

दाहिने तरफ अशोक स्तंभ है।

Leave a comment