खत्म हुई Elon Musk की बादशाहत, ये शख्स बना दुनिया का सबसे अमीर करोबारी

खत्म हुई Elon Musk की बादशाहत, ये शख्स बना दुनिया का सबसे अमीर करोबारी

Elon Musk: सोशल मीडिया साइट एक्स के सीईओ और टेस्ला के मालिक एलन मस्क बीते साल से ही सुर्खियों में छाए हुए हैं। अभी तक वो दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे लेकिन अब वो दुनिया के सबसे अमीर करोबारी की कुर्सी गवां चुके हैं क्योंकि उनकी जगह फ्रेंच कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट ने ले ली है। दरअसल, टेस्ला के शेयर्स लगातार गिर रहे थे जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि एलन मस्क कभी भी नंबर एक पायदान से खिसक सकते हैं और अब ऐसा हो गया है।

फोर्ब्स रिलय टाइम बिलेनियर्स के मुताबिक एलन मस्क की कुल दौलत 204.7 बिलियन डॉलर रह गई है। वहीं बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल दौलत 207.6 बिलियन डॉलर हो गई है। दोनों कारोबारियों के बीच करीब 3 बिलियन डॉलर का अंतर हो गया है। दूसरी तरफ जेफ बेजोस की कुल दौलत 181.3 बिलियन डॉलर है और दुनिया के तीसरे नंबर के कारोबारी हैं।

टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट

एलन मस्क की कुर्सी खिसकने का कारण टेस्ला के शेयरों में गिरावट है। बीते एक महीने में टेस्ला के शेयरों में करीब 28 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। जिसके कारण टेस्ला की वैल्यूएशन में 200 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।

टॉप 20 में नहीं चीन

दूसरी तरफ एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी कुल दौलत 104.4 अरब डॉलर पर आ गई है। गौतम अडानी की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 75.7 अरब डॉलर है। बीते कुछ समय से अंबानी और अडानी की नेटवर्थ में तेजी दोनों की कंपनियों में तेजी की वजह से देखने को मिली है। खास बात ये है कि चीन का कोई भी बिलेनियर टॉप 20 की लिस्ट में नहीं है। बता दें, चीन के जोंग शैनशैन 61.3 अरब डॉलर के साथ दुनिया के 22वें सबसे अमीर कारोबारी हैं। 

Leave a comment