क्या Digital Rupee से खरीद सकते है राशन? आसान शब्दों में जानें इस प्रश्न का उत्तर

क्या Digital Rupee से खरीद सकते है राशन? आसान शब्दों में जानें इस प्रश्न का उत्तर

नई दिल्ली:1दिसंबर RBI की तरफ से चलाए जा रहे पायलट प्रोजेक्ट DIGITAL RUPEE की शुरुआत हो चुकी है। अब आम लोग भी DIGITAL RUPEE को खरीद पेमेंट कर सकेंगे। DIGITAL RUPEEया ई-रुपया इसके आने के बाद आपको अपनी जेब में कैश लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी...मौजूदा नोटों की तरह ही इसे यूज किया जा सकेगा। E-Rupee एक डिजिटल टोकन की तरह से काम करेगा। अब सवाल ये है कि आखिर इसका इस्तेमाल किया कैसे जाएगा?

इन शहरों में पहले किया गया है लॉन्च

आपको बता दे कि, नवंबर में होलसेल ट्रांजैक्शन में DIGITAL RUPEEका पायलट लॉन्च करने के बाद,बीते 29 नवंबर मंगलवार को ही रिजर्व बैंक ने साल के आखिरी महीने की पहली तारीख यानी दिसंबर 1 से रिटेल इस्तेमाल के लिए शुरू करने का ऐलान किया था। e₹-R के पायलट लॉन्च फिलहाल दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में शुरू किया गया है। इसके साथ ही अभी इस ट्रॉयल में महज चार बैंकों को ही शामिल किया गया है।

क्या Digital Rupee से खरीद सकते है राशन

रिपोर्ट के मुताबिक, रिटेल के लिए पायलट लॉन्च के पहले दिन चारों शहरों में बैंकों की ओर से करीब 1.71 करोड़ रुपये के Digital Rupee की मांग की गई थी। इस मांग के मुताबिक, रिजर्व बैंक की ओर से इसे जारी किया गया था। होलसेल पायलट लॉन्च के दौरान भी इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। लेकिन लोगों के जेहन में इस ई-रुपया को लेकर कई तरह के सवाल अभी भी हैं। जिनमें से एक है कि क्या हम इसे राशन खरीद पाएंगे। तो आपको बता दे कि हां ऐसा करना संभव है। हम इससे राशन खरीद सकते है।

Leave a comment