Rahul Gandhi Take On President Speech: लोकसभा में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु के अभिभाषण पर अपना पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने जमकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर बोलते हुए कहा, इसमें कुछ भी नया नहीं है। हम यह सोच रहे थे कि इंडिया ब्लॉक की सरकार होती तो राष्ट्रपति का अभिभाषण कैसा होता। इसमें बेरोजगारी का कोई जिक्र नहीं है। ना तो यूपीए, ना ही एनडीए ने युवाओं के रोजगार के सवाल का क्लियर कट जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया की जो बात की, वह अच्छा आइडिया है। लेकिन मैन्यूफैक्चरिंग फेल रही है। हम प्रधानमंत्री पर दोषारोपण नहीं कर रहे, पीएम ने कोशिश की, ये आइडिया सही था लेकिन वे फेल रहे हैं।“
“चीन का भारतीय जमीन पर कब्जा”
राहुल गांधी ने चीन के भारतीय जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ने इसे खारिज किया लेकिन सेना ने कहा कि चार हजार स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर चीन काबिज है। इस पर आपत्ति जताते हुए सत्ता पक्ष के सांसदों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ये गंभीर विषय है। आप ऐसा मत बोलिए, ये देश के लिए ठीक नहीं है। आपको सीरियस होना पड़ेगा। स्पीकर ने राहुल गांधी से अपनी बातों के पक्ष में तथ्य सदन पटल पर रखने के लिए कहा। राहुल गांधी ने चीफ आर्मी स्टाफ के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि चीन हमारे देश की जमीन पर काबिज है। ये फैक्ट है। फैक्ट ये है कि वॉर इंडस्ट्रियल सिस्टम पर निर्भर है और इसमें वह हमसे आगे हैं और यही वजह है कि चीन हमारे यहां बैठा है और मेक इन इंडिया फेल रहा है।
BJP OBC सांसदों को लेकर बोले राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि चीन उत्पादन में हमसे आगे है। हमारे यहां कास्ट सिस्टम बेहतर है। उन्होंने उत्पादन क्रांति पर भारत और अमेरिका सहयोग की वकालत करते हुए यह भी कहा कि हमारे बिना अमेरिका में उत्पादन संभव नहीं है। भारतीय बैंकिंग सिस्टम को बदलने की जरूरत है। उन्होंने तेलंगाना में कास्ट सेंसस का जिक्र किया और कहा कि तेलंगाना में 90 फीसदी एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक हैं। ओबीसी की आबादी देश में 50 फीसदी से कम नहीं है। पिछले बजट की हलवा बांटने वाली फोटो का जिक्र करते हुए कहा कि हैरान हो गया कि इस बार हलवा वाली फोटो ही हटा दी। हलवा खिलाया, लेकिन किसको खिलाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के ओबीसी सांसद मुंह नहीं खोल सकते। बीजेपी के ओबीसी, एससी-एसटी सांसदों को कोई पावर नहीं है। इस पर बीजेपी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई।
Leave a comment