BSEB 10th Result: बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 82.91% छात्र हुए पास

BSEB 10th Result: बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 82.91% छात्र हुए पास

BSEB 10th Result: आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10 वीं के रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल कुल 82.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक आधिकारिक बेवसाइट पर एक्टिव कर दी गई है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणाम की घोषणा की है। सभी छात्र bsebmatric.org और results.biharboardonline.com वेबसाइट पर  जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

सबसे पहले बिहार ने किया रिजल्ट घोषित

इस बार 15 फरवरी से 23 फरवरी तक 10वीं परीक्षा का आयोजन किया गया था। लगभग 16 लाख लड़के-लड़कियां परीक्षा में शामिल हुए थे। पिछले कई सालों सेBSEBने अन्य राज्य बोर्ड से पहले परीक्षा का आयोजन करता है और रिजल्ट भी घोषित करता है। इस बार भी सबसे पहले बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किए हैं।

बेहतर रहा 10वीं पास प्रतिशत

इस साल 82.91% छात्र-छात्राओं ने10वीं मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास की है। अगर बिहार बोर्ड के पिछले पांच सालों के मैट्रिक रिजल्ट के पास प्रतिशत को देखें तो छात्रों का पास प्रतिशत पिछले कुछ सालों में बेहतर हुआ है। साल 2019 में 80.73% छात्र पास हुए थे, वहीं 2020 में 80.59%, 2021 में 78.17%, 2022 में 79.88% और 2023 में 81.04% छात्रों ने 10वीं परीक्षा पास की थी। इस साल 12वीं की तरह 10वीं रिजल्ट का बेहतर रहने की उम्मीद है।

कहां मिलेगी मार्कशीट?

कुछ दिनों बाद मैट्रिक परीक्षा में शामिल छात्र अपने संबंधित स्कूलों से मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। अगर किसी भी स्टूडेंट के मार्कशीट में नाम, जन्म तिथि या अभिभावक के नाम में गलती होती है तो वह छात्रा BSEBके कार्यालय में संपर्क करें और उसे आप सही करा सकते हैं। इसके लिए बोर्ड छात्रों को मौका देता है।

Leave a comment