Bhool Bhulaiyaa 3 में हुई इस कॉमेडियन की एंट्री, कार्तिक आर्यन की फिल्म में निभाएंगे ये अहम किरदार

Bhool Bhulaiyaa 3 में हुई इस कॉमेडियन की एंट्री, कार्तिक आर्यन की फिल्म में निभाएंगे ये अहम किरदार

Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेडहै। मूवी कुछ ही महीनों में रिलीज होने वाली है। ‘भूल भुलैया3’ को लेकर अब तक कुछ अपडेट्स सामने आ चुकी हैं। फिल्म की कुछ स्टार कास्ट का खुलासा हो चुका है और कुछ का होना बाकी है। इसी बीच अब एक और एक्टर की एंट्री हो चुकी हैं।  

भूल भुलैया 3की कास्ट में शामिल हुआ ये नाम

बता दें कि ‘भूलभुलैया 3’के लिए कार्तिक आर्यन, तूप्ति डिमरी और विद्या बालन का नाम कन्फर्म है। कोलकाता में फिल्म की शूटिंग भी स्टार्ट हो चुकी है। कुछ दिनों पहले माधुरू दीक्षित के फिल्म की स्टार कास्ट को ज्वाइन करने की खबर आई थी। अब एक और मशहूर एक्टर के‘भूल भुलैया 3’का हिस्सा बनने की खबर सामने आ रही है।

फिल्म का हिस्सा बनेगा ये मशहूर एक्टर

जानकारी के मुताबिक, एक्टर विजय राज, अनीस बज्मी की ‘ भूल भुलैया 3’का हिस्सा होंगे। वह कौन सा रोल प्ले करेंगे, इसकी डिटेल सामने नहीं आई है। लेकिन ये कन्फर्म है कि वह अहम और मजेदार रोल में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे। गौरतलब है कि विजय राज ने बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स में अहम रोल निभाए हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म श्रेयस तलपड़े के साथ ‘कर्तम भुगतम’है। विजय राज ने ‘डेली बेली’, ‘धमाल’,’रन’, ‘गंगूबाई ‘काठियावाड़ी’, ड्रीम गर्ल 2 जैसी तमाम फिल्में की हैं।

दिवाली 2024 में रिलीज होगी फिल्म

साल 2007 में फिल्म ‘भूल भुलैया’आई थी, जिसमें अक्षय कुमार नजर आए थे और विद्या बालन ने फिल्म में मंजुलिका का किरदार निभाया था। इसके बाद ‘भूल भुलैया 2’ आई, जिसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था। इस फिल्म में तब्बू ने मंजुलिका के रोल में दिखीं अदाकारा विद्या बालन को रिप्लेस किया था। अब इस फिल्म का तीसरा सीक्वल 2025 में आने की उम्मीद की जा रही है।

Leave a comment