खुले में नमाज पर सीएम योगी का 'काउंटर अटैक'! पीएम की दावेदारी पर कही बड़ी बात

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। सीएम योगी ने इस दौरान पीएम पद की दावेदारी से लेकर, वक्फ और खुले में नमाज अदा करने और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था समेत तमाम मुद्दों पर अपने विचार रखे। जब सीएम योगी से उनकी भूमिका को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं अपने आप को विशिष्ट नहीं मानता बल्कि खुद को बतौर नागरिक के तौर पर ही देखता हूं। बतौर भारत का नागरिक मेरे लिए संवैधानिक दायित्वों का पालन करना ही प्राथमिकता है और देश सर्वोपरि है। देश धर्म तभी सुरक्षित है जब मेरा देश सुरक्षित है। धर्म सुरक्षित होने की सूरत में ही कल्याण का रास्ता खुलता है।'
धर्म और राजनीति पर क्या कहा?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'हम धर्म और राजनीति को सीमित दायरे में कैद करके रखते हैं, सारी समस्या की यही जड़ है। स्वार्थ के लिए की गई राजनीति जाहिर तौर पर समस्या उतपन्न करेगी और अगर वह परमार्थ के लिए है तो समाधान का रास्ता निकालेगी। धर्म भी अगर परमार्थ के लिए है तो वह विकास के नए रास्ते खोलेगा। भारतीय परंपरा में धर्म को स्वार्थ के साथ नहीं जोड़ा जाता क्योंकि इसका मकसद सिर्फ और सिर्फ सेवा भाव से ही जुड़ा है।'
यूपी की राजनीति पर कही बात
सीएम योगी ने कहा, '1947 से 2017 तक देश की अर्थव्यवस्था 12 से साढ़े 12 लाख के आसपास थी और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था छठे-सातवें पायदान पर थी लेकिन बीते आठ सालों में राज्य की अर्थव्यवस्था साढ़े 27 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। मौजूदा वक्त में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था दूसरे पायदान पर पहुंची है।' इस दौरान सीएम योगी ने पूर्व की सरकारों पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि इनके कार्यकाल में यूपी हर सेक्टर में पिछड़ा है।
हिंदुओं से सीखने की कही बात
सीएम योगी ने सड़कों पर नमाज अदा करने पर रोक लगाने के अपनी सरकार के फैसले का बचाव करते हुए कहा, 'सड़कें चलने के लिए होती हैं और लोगों को हिंदुओं से अनुशासन सीखने की जरुरत है। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में 66 करोड़ लोग शामिल हुए लेकिन कही भी लूटपाट की घटना प्रकाश में नहीं आई।'
पीएम की दावेदारी पर क्या बोले योगी?
सीएम योगी ने वक्फ बिल पर मचे घमासान पर कहा, 'यकीनन हर अच्छे काम का विरोध किया जाता है जबकि इस बिल का लाभ तो मुस्लिम समुदाय के लोगों को ही मिलेगा।' प्रधानमंत्री की दावेदारी के सवाल पर योगी ने कहा कि राजनीति मेरे लिए महज एक कोई फुल टाइम जॉब नहीं है. प्रधानमंत्री पद का अगला दावेदार कौन होगा? इस पर लोगों की अपनी-अपनी पसंद है।'
Leave a comment