Bihar News: बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने आज पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि पिछले 8महीने से वे अपराध को लेकर बुलेटिन जारी कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा, "पटना में गोलियां चल रही हैं और अपराधी खुलेआम इंटरव्यू दे रहे हैं। यह सब मुख्यमंत्री की नाकामी को दर्शाता है। मुख्यमंत्री के पास होम डिपार्टमेंट है, उन्हें सामने आकर बयान देना चाहिए कि जब पटना में 200राउंड गोलियां चलती हैं तो इसका जिम्मेदार कौन है।"
बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है- तेजस्वी यादव
उन्होंने आगे कहा, "बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है। सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। मुख्यमंत्री ने हाल ही में अपने दो कार्य साथियों को अपने कलम से बाहर किया, लेकिन क्या इससे अपराध की स्थिति में कोई सुधार हुआ है?
नीतीश कुमार से की अपील
तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार में अपराधियों का बेलगाम होना और सरकार का भ्रष्टाचार के साथ संबंध, यह सब बताता है कि बिहार को बचाने का काम अब सभी को मिलकर करना होगा।उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की कि वे इस मुद्दे पर अपना स्टैंड स्पष्ट करें और जनता को बताएं कि इस घटना पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है।
Leave a comment