Lalu On BJP: भाजपा के 400 पार नारे पर लालू यादव ने कसा तंज, कह दी बड़ी बात

Lalu On BJP: भाजपा के 400 पार नारे पर लालू यादव ने कसा तंज, कह दी बड़ी बात

पटना: पटना: बिहार में इन दिनों सियासत काफी ज्यादा गरमा गई है। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। साथ ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।इसी बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भाजपा के 400 पार नारे पर तंज कसते हुए निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि काफी घबराहट है, ये(भाजपा) 400 पार की बात घबराहट में कर रहे हैं.।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "काफी घबराहट है, ये(भाजपा) 400 पार की बात घबराहट में कर रहे हैं। इनके नेता खुले में बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे। ये बाबसाहेब अंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान है। जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा देश की दलित, पिछड़े और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी। देश की जनता माफ नहीं करेगी। ये तानाशाही लाना चाहते हैं, संविधान को बदलने का मतलब है लोकतंत्र को बदलना।

लोगों को आरएसएस और पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहते हैं- लालू यादव

लालू यादव ने कहा कि भाजपा चाहती है कि संविधान, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों से समस्या खत्म हो जाए। वह संविधान को बदलकर इस देश से समता, स्वतंत्रता, बंधुता, सामाजिक न्याय और आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। वह लोगों को आरएसएस और पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहते हैं।

भाजपा क्या साबित करना चाहती है- लालू यादव

आरजेडी नेता लालू यादव ने कहा कि संविधान की ओर आंख उठाकर देखा तो इस देश के दलित, पिछड़े और गरीब लोग मिलकर भाजपा नेताओं की आंख निकाल लेंगे। उन्होंने कहा कि संविधान को बार-बार बदलने की बात करके भाजपा क्या साबित करना चाहती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह संविधान बाबा साहब अंबेडकर ने लिखा है, किसी अन्य ने नहीं।
लालू यादव ने कहा कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले देश के न्यायप्रिय, शांतिप्रिय और दलित-पिछड़े भाजपा नेताओं को उनकी औकात में ला देंगे। उन्होंने कहा कि देश की जनता तानाशाही लाने और संविधान को बदलने की कोशिश को कभी माफ नहीं करेगी।

लालू यादव पर बोले तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते लालू प्रसाद यादव अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। भाजपा के कई नेता लगातार संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं और प्रधानमंत्री चुप हैं। उन्होंने कहा कि इसका मतलब उनकी सहमति है, अगर सहमति नहीं है तो इन सभी प्रत्याशियों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे। देश की जनता ये बर्दाश्त नहीं करेगी।

Leave a comment