बिहार का अनोखा जॉब ऑफर! महिलाओं को प्रेग्नेंट करने पर मिलेंगे 5 लाख, जानें इस खबर की पूरी सच्चाई

बिहार का अनोखा जॉब ऑफर! महिलाओं को प्रेग्नेंट करने पर मिलेंगे 5 लाख, जानें इस खबर की पूरी सच्चाई

Bihar Unique Job Offer: बिहार के नवादा से साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार किया हैं। मिली जानकारी के अनुसार, ये लोग नि:संतान महिलाओं को अपनी तकनीक से गर्भवती करने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर पांच सौ से 20 हजार रुपये तक ऐंठते थे। इतना ही नहीं गर्भवती होने पर पांच लाख और नहीं होने पर भी 50 हजार का आकर्षक ऑफर भी देते थे।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, साइबर ठगी का ये मामला बिहार के नवादा का बताया जा रहा है। जिसमें नवादा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बता दें, पुलिस ने 'ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब' और 'प्ले बॉय सर्विस' नाम से जॉब का ऑफर देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। बताया जा रहा है कि इन तीनों की गिरफ्तारी जिले के नारदीगंज थानाक्षेत्र के कहुआरा गांव से हुई है।

ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए ठगी

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि ये तीनों लोग सोशल मीडिया और फोन कॉल्स के जरिए महिलाओं को अपने जाल में फंसाते थे। इन साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब (बेबी बर्थ सर्विस) व प्ले ब्वाय सर्विस खोल रखा था।

उन्हें बताया जाता था कि जिन महिलाओं को बच्चा नहीं हो रहा है। उनकी मदद करने पर आपको 5 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। अगर महिला प्रेग्नेंट नहीं होती है तो भी आपको 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। जब भी कोई महिला इस लालच में आकर तैयार हो जाता तो उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 20 हजार रुपये वसूल लिए जाते थे।

दर्जनों महिलाओं से ठगी की बात स्वीकारी

मिली जानकारी के अनुसार, इन अपराधियों की पहचान प्रिंस राज उर्फ पंकज कुमार (20), भोला कुमार (20) और राहुल कुमार (19) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये सभी नवादा जिले के नारदीगंज थानाक्षेत्र के कहुआरा गांव के रहने वाले हैं। पूछताछ में तीनों ने अब तक दर्जनों महिलाओं से ठगी की बात स्वीकार की है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे झूठे और प्रलोभन देने वाले विज्ञापनों से बचें और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। इस घटना ने न केवल साइबर अपराध के नए रूप को उजागर किया है। बल्कि यह भी दिखाया है कि लालच कैसे लोगों को ठगी के जाल में फंसा सकता है।

आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। बरामद मोबाइल फोन की गैलरी, वाट्सएप चैट, फोटो, ऑडियो में लेन-देन का ट्रांजेक्शन पाया गया। जिसके बाद गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं अंतर्गत प्राथमिकी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।  

Leave a comment