Rahul Gandhi's Vote Adhikar Yatra: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025की तैयारियां जोरो-शोरो पर है। इस बीच, लोकसभा में विपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 17अगस्त 2025से बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा" शुरू करने जा रहे हैं। इस यात्रा में उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के अन्य प्रमुख नेता भी शामिल होंगे।
अपनी इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी 16दिन बिहार में रहेंगे। इस दौरान वह 24जिले में यात्रा करेंगे। जिनमें118विधानसभा आते हैं। वहीं, 01सितंबर 2025को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली के साथ यह यात्रा समाप्त होगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं और 'वोट चोरी' के खिलाफ जनता को जागरूक करना है।
'वोट अधिकार यात्रा" का उद्देश्य और महत्व
बिहार की 'वोट अधिकार यात्रा" पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने कहा कि यह एक राजनीतिक अभियान नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए एक जनांदोलन है। बता दें, इंडिया ब्लॉक का आरोप है कि चुनाव आयोग की विशेष गहन संशोधन (SIR) प्रक्रिया के तहत गरीब, दलित, अल्पसंख्यक और प्रवासी मजदूरों के नाम मतदाता सूची से गलत तरीके से हटाए जा रहे हैं। वहीं, विपक्ष ने इसे 'वोट चोरी' की साजिश बताते हुए कहा कि यह यात्रा मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने और विपक्ष की एकजुटता का संदेश देने का प्रयास करेगी।
यात्रा का शेड्यूल और मार्ग
बता दें, राहुल गांधी की बिहार की 'वोट अधिकार यात्रा" 17अगस्त से शुरु होगी। यह यात्रा 16दिनों में लगभग 1300किलोमीटर की दूरी तय करेगी। जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों में जनसभाएं, संवाद और जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित होंगे।
17अगस्त - रोहतास (सासाराम) - यात्रा की शुरुआत
18अगस्त - औरंगाबाद, गया
19अगस्त - नवादा, नालंदा, शेखपुरा
21अगस्त - लखीसराय, मुंगेर
22अगस्त - भागलपुर
23अगस्त - कटिहार
24अगस्त - पूर्णिया, अररिया
26अगस्त - सुपौल, मधुबनी
27अगस्त - दरभंगा, मुजफ्फरपुर
28अगस्त - सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण
29अगस्त - पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान
30अगस्त - सारण, आरा
01 सितंबर - पटना (गांधी मैदान में समापन रैली)
Leave a comment