अहमदाबाद में स्कूलों में बम मिलने के मामले में हुआ बड़ा खुलासा, निकल कर आया पाकिस्तान कनेक्शन

अहमदाबाद में स्कूलों में बम मिलने के मामले में हुआ बड़ा खुलासा, निकल कर आया पाकिस्तान कनेक्शन

Ahemdabad School Bomb Threat: हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली के बाद अहमदाबाद के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के खबर सामने आई थी। वहीं इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामले को लेकर खुलासा किया जिसमें पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने खुलासा किया कि जो स्कूल को उड़ाने का बम आया था वो पाकिस्तान से आया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने पता लगा लिया है कि आईडी क्या था जहां से मेल आया है। इसके लिए एक रूसी डोमेन का इस्तेमाल किया गया था।

8 स्कूलों को मिली थी धमकी

बता दें, गुजरात के अहमदाबाद में 8 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल आए थे। इस ईमेल में बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। कहा जा रहा था कि ये मेल एक रूसी हैंडलर द्वारा आया है। जिससे प्रशासन में खलबली मच गई थी।पुलिस और एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई थी। दूसरी तरफ अहमदाबाद प्रशासन ने अभिभावकों से ना घबराने की अपील की थी और कहा था कि खतरे की कोई बात नहीं है। बम निरोधी दस्ता भी मौजूद है। बाद में पुलिस ने सभी स्कूलों की तलाशी के बाद इसको फर्जी बताया था।

कोई विस्फोटक नहीं मिला

अहमदाबाद नगर अपराध शाखा ने एक बयान जारी करते हुए बताया था कि सूचना मिलने के बाद पुलिस, बम रोधी दस्ता, श्वान दस्ता और अपराध शाखा की टीम इन स्कूलों में पहुंची और उनकी अच्छी तरह से तलाशी ली। लेकिन, तलाशी अभियान के दौरान कोई विस्फोटक नहीं मिला। जिन स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला था उनमें बोपल में डीपीएस और आनंद निकेतन, एसजी हाईवे पर उदगम स्कूल, घाटलोदिया में कैलोरक्स स्कूल, चांदखेड़ा और एयरपोर्ट रोड पर आर्मी कैंटोनमेंट के में केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं। उदगम स्कूल के प्रशासक धीमंत चोकसी ने कहा था, ‘ईमेल भेजने वाले ने हमारे स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी। हमारे स्कूल में 24 घंटे सुरक्षा रहती है। हमें बाहर से कोई पार्सल नहीं मिला और हमारे स्कूल के दरवाजे भी बंद थे।’

Leave a comment