
BCCI Review Meeting: भारतीय टीम के लिए पिछले छह महीने ठीक नहीं रहे हैं। पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी जमीन पर सीरीज हारना, उसके बाद 10 साल के बाद बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी सीरीज को गंवाने के बाद भारतीय टीम पर सवाल खड़ होने लगे हैं। कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी भी सवालों के घेरे में हैं।
कोच गौतम गंभीर में भारतीय टीम की असफता से अछूते नहीं है। उनके छह महीने के कार्यकाल में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हार। पहली बार भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गई। अब भारतीय टीम की हुई दुर्गति के कारण को जानने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शनिवार यानी 11जनवरी को रिव्यू मीटिंग बुलाई थी।
मीटिंग की बाते हुई लीक?
एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग की बातें लीक हो गई है। बैठक के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैं कुछ समय के लिए कप्तान बना रहूंगा। बीसीसीआई अगले कप्तान की तलाश कर सकती है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की अगले कप्तान की पसंद को मेरा पूरा समर्थन रहेगा। रिव्यू बैठक में कप्तान रोहित शर्मा के साथ चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर भी मौजूद थे।
क्या बुमराह बनेंगे कप्तान?
रिव्यू मीटिंग के दौरान जसप्रीत बुमराह को अगले कप्तान बनाने को लेकर चर्चा हुई लेकिन समहति नहीं बन पाई। इसकी सबसे बड़ी वजह बताई गई बुमराह का बार-बार चोटिल होना। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा कप्तान नहीं होंगे। यहां तक भी हो सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में उनको ना चुना जाए। अब देखना होगा की भारतीय टीम का अगला कप्तान कौन होगा। बता दें कि अगस्त में भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज खेलनी है।
Leave a comment