
OMG 2 Box office collection: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार की अधिकतर फिल्में हिट रहती है। वैसे ऐसा बहुत कम ही होता कि उनकी फिल्में हिट न हो। वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए दर्शकों में काफी क्रेज है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया हुआ है इस फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की भी मुख्य भूमिका रही है।
11 अगस्त को रिलीज हुई थी फिल्म
फिल्म 'ओह माय गॉड 2'11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ओह माय गॉड 2 ने अपने पहले हफ्ते में 85 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन शुक्रवार को 6 करोड़ और शनिवार को 9 करोड़ कमाए। जिसके बाद फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है। ओह माय गॉड 2 का निर्देशन अमित राय ने किया है। इस फिल्म के निर्माता अश्विन वर्दे, वायकॉम 18 और जियो स्टूडियो हैं।
वीकेंड पर की जबरदस्त कमाई
दरअसल, गदर 2 ने दूसरे वीकेंड पर एक बार से कमाई में उछाल दर्ज किया है। फिल्म ने अपने 9वें दिन 32 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 336 करोड़ हो गई है। वहीं, रविवार के दिन भी गदर 2 की शानदार कमाई की उम्मीद की जा रही है।
Leave a comment