अफगानिस्तान में दर्दनाक सड़क हादसा, 21 लोगों की मौत; 38 घायल

अफगानिस्तान में दर्दनाक सड़क हादसा, 21 लोगों की मौत; 38 घायल

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक मोटरसाइकिल यात्री बस से टकरा गई। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 38 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एक मोटरसाइकिल यात्री से भरी बस से टकरा गई। इसके बाद विपरीत दिशा से आ रहे एक फ्यूल टैंक से जाकर टकरा गई। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 38 घायल हो गए। जिसमें 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती करा दिया है। अफगानिस्तान में लगातार दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिसका मुख्य कारण खराब सड़क की स्थिति और ड्राइवर की लापरवाही है।

लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं

बता दें कि, अफगानिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। बीते कुछ हफ्ते से पहले अफगानिस्तान निमरोज सूबे  में एक गाड़ी पलटने से 7 लोगों की मौत हो गई थी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जरांज शहर में 4 पुरुषों, 2 महिलाओं और एक बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. वहीं एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए थे। नेशनल ट्रैफिक अफसरान के एक रिपोर्ट के मुताबिक,बीते 10 महीने में मध्य एशियाई मुल्क में सड़क हादसों में 1600 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और तकरीबन 4000 से ज्यादा लोग जख्मी हो चुके हैं।

 

Leave a comment